scriptतलाशी स्मार्ट सिटी की संभावनाएं | Super mini smart city | Patrika News
छिंदवाड़ा

तलाशी स्मार्ट सिटी की संभावनाएं

पहुंची नगरीय प्रशासन विभाग की टीम

छिंदवाड़ाFeb 02, 2019 / 12:59 am

prabha shankar

Monthly Report of Pollution Control Board

Monthly Report of Pollution Control Board

छिंदवाड़ा. करीब 35 करोड़ रुपए से प्रस्तावित मिनी स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के अंदरूनी इलाके का भ्रमण किया और नगर व ग्राम निवेश विभाग कार्यालय में पहुंचकर अधिकारी-कर्मचारियों से विचार-विमर्श किया। स्मार्ट सिटी में पुराने शहर की ट्रैफिक व अतिक्रमण समस्या का निदान, वाहन पार्किंग पाथवे, पार्क समेत अन्य विकास कार्य की सम्भावनाओं को देखा।
इस टीम में वास्तुकला अनुसंधान के तीन निखिल मंडल, क्षमा पुतम्बेकर, करुण सेनगुप्ता भोपाल समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। शाम को टाउनहॉल में स्मार्ट सिटी पर होम वर्क के लिए बैठक भी हुई। अधिकारियों ने संकेत दिए कि छिंदवाड़ा के प्रस्तावित मास्टर प्लान-2031 में संशोधन हो सकता है। इसमें स्मार्ट सिटी के हिसाब से प्लानिंग की जाएगी।

रेल परियोजना के लिए मिले 275 करोड़
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया। इसमें रेल बजट भी शामिल रहा। उम्मीद के मुताबिक रेल बजट में छिंदवाड़ा से नागपुर अमान परिवर्तन के लिए 125 करोड़ एवं छिंदवाड़ा-जबलपुर-मंडला फोर्ड के लिए 150 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Home / Chhindwara / तलाशी स्मार्ट सिटी की संभावनाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो