scriptपानी के लिए एसडीएम कार्यालय को घेरा | Surrounded by SDM office for water | Patrika News
छिंदवाड़ा

पानी के लिए एसडीएम कार्यालय को घेरा

ग्राम पंचायत अंबाड़ा में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न होने से ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। सूचना मिलने पर विधायक सोहन वाल्मीकि, जनपद अध्यक्ष रईस खान पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। वो पम्प खराब हो गए हैं। जिसके कारण ग्राम में पेयजल वितरण नहीं हो पा रहा है। समस्या बढ़ते जा रही है। ग्राम पंचायत सचिव राममनोहर प्रजापति ने बताया कि पंप खराब हो गया है। सुधरवाने के लिए भेजा गया है, दो -तीन दिन में व्यवस्था बन जाएगी।

छिंदवाड़ाNov 25, 2021 / 05:02 pm

Rahul sharma

gyapan.jpg

Surrounded by SDM office for water

छिंदवाड़ा./परासिया. ग्राम पंचायत अंबाड़ा में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न होने से ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। सूचना मिलने पर विधायक सोहन वाल्मीकि, जनपद अध्यक्ष रईस खान पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। जनपद सदस्य अकबर अली ने बताया कि अम्बाड़ा के वार्ड 15 से 17 और 19 में पेयजल व्यवस्था को उन्होंने नया पम्प क्रय करने के लिए जनपद परफारमेंस ग्रांट से 2 लाख स्वीकृत कराए है। यह राशि ग्राम पंचायत के खाते में आ चुकी है। किन्तु सरपंच द्वारा पम्प का क्रय अभी तक नहीं किया गया है । इससे वार्डों में पेयजल समस्या हो रही है। 26 मार्च को जनपद सभागृह में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा के दौरान विधायक सहित अधिकारियों ने अम्बाड़ा सरपंच और सचिव को आदेशित किया था कि पूर्व में क्रय किया गया 10 एचपी के पम्प को अतिशीघ्र लगाया जाए, किन्तु सरपंच द्वारा सात माह बाद भी पम्प नहीं लगाया गया। वर्तमान में ग्राम में जिन पम्पों से पेयजल वितरण किया जाता है । वो पम्प खराब हो गए हैं। जिसके कारण ग्राम में पेयजल वितरण नहीं हो पा रहा है। समस्या बढ़ते जा रही है। ग्राम पंचायत सचिव राममनोहर प्रजापति ने बताया कि पंप खराब हो गया है। सुधरवाने के लिए भेजा गया है, दो -तीन दिन में व्यवस्था बन जाएगी।

Home / Chhindwara / पानी के लिए एसडीएम कार्यालय को घेरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो