scriptTalented Artist: कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति से ताल और सुर की घोली मिठास | Talented Artist: Amazing performance by artists | Patrika News
छिंदवाड़ा

Talented Artist: कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति से ताल और सुर की घोली मिठास

कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से महफिल में ताल और सुर की मिठास घोल दी।

छिंदवाड़ाNov 12, 2019 / 12:31 pm

ashish mishra

Talented Artist: कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति से ताल और सुर की घोली मिठास

Talented Artist: कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति से ताल और सुर की घोली मिठास

छिंदवाड़ा. निनाद ललित कला समिति द्वारा सोमवार को स्व. शालिकराम विश्वकर्मा स्मृति में भातखण्डे पुण्यतिथि संगीत समारोह का आयोजन विवेकानन्द कॉलोनी(सांई मंदिर के सामने) में किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से महफिल में ताल और सुर की मिठास घोल दी। निनाद ललित कला समिति के अध्यक्ष आनंद बक्षी ने बताया कि कार्यक्रम सांसद नकुलनाथ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ आमंत्रित अतिथि एवं कलाकारों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके पश्चात स्व. शालिकराम विश्वकर्मा संगीत विद्यालय के साधकों के द्वारा सरस्वती वंदना की गई। मुख्य अतिथि के हस्ते छिंदवाड़ा में शास्त्रीय संगीत की सेवाएं देने वाले वरिष्ठ तथा युवा संगीतकारों का सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संगीत कार्यक्रम के पहले चरण में ओम पंचनाद के रचयिता शरद डांडगे ने 10 प्रकार के तबला एवं ढोलक से 25 प्रकार के ताल वाद्य की धुन की अद्भुत प्रस्तुति देकर श्रोताओं की तालियां बटोरी। इनके साथ कुणाल वानखेड़े ने सिंथ, विशाल घाडग़े ने ताल वाद्य एवं पंकज कायन्दे ने हारमोनियम पर सधी हुई संगत की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विवेक कर्महे ने अपने गायन से फिजा में सुरो की मिठास घोल दी। विवेक कर्महे ने शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत की बंदिशें गाकर श्रोताओ से वाह-वाही लूटी। इनके साथ तबले पर डॉ. अशेष उपाध्याय एवं हारमोनियम पर श्रीकांत पिसे ने संगत की। संगीत समारोह में काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे। निनाद ललित कला समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

Home / Chhindwara / Talented Artist: कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति से ताल और सुर की घोली मिठास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो