scriptTeachers day: राज्यपाल ने युवाओं को दिया संदेश, कही यह बात | Teachers day: Governor gave message to youth, said this | Patrika News
छिंदवाड़ा

Teachers day: राज्यपाल ने युवाओं को दिया संदेश, कही यह बात

शिक्षक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

छिंदवाड़ाSep 10, 2019 / 12:17 pm

ashish mishra

Teachers day: राज्यपाल ने युवाओं को दिया संदेश, कही यह बात

Teachers day: राज्यपाल ने युवाओं को दिया संदेश, कही यह बात

छिंदवाड़ा. प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विवि, राजयोग केन्द्र द्वारा शिक्षक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुईया उइके शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर मनुष्य के लिए प्राथमिकता के रूप में सबसे पहले जीवन में शांति की प्राप्ति ही लक्ष्य होना चाहिए। ईश्वर की सेवा, परमार्थ एवं आत्मा की अनुभूति से ही मन को शांति मिलती है। शांति के लिए हमें आध्यात्म के मार्ग को अपनाना चाहिए। इसके लिए प्रतिदिन योग और ध्यान का अभ्यास आवश्यक है। प्रतिदिन कुछ समय ध्यान का अभ्यास हमें न सिर्फ नकारात्मक विचारों से दूर रखता है, बल्कि सकारात्मकता का भी संचार करता है। यह हमें मानसिक रूप से सशक्त बनाता है। राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है। युवाओं को शांति प्राप्ति के लिए निरंतर अभ्यास करना चाहिए। यह युवाओं के कॅरियर एवं दैनिक जीवन के लिए कारगर है। प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की अविरल धारा हजारों वर्षों से निरंतर प्रवाहमय है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि स्कूलों में नियमित ध्यान, योग को भी शामिल करना चाहिए, इससे बच्चों का ध्यान तो एकाग्रचित रहेगा और उसकी मानसिक ऊर्जा तिगुनी हो जाएगी। कार्यक्रम में राज्यपाल का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल केहस्ते सेवा निवृत्त शिक्षक नरेंद्र वर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक विनोद तिवारी, विजय आनंद दुबे, स्कूल संचालक अखिलेश चौहान सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यकम का संचालन ओमप्रकाश ने किया

Home / Chhindwara / Teachers day: राज्यपाल ने युवाओं को दिया संदेश, कही यह बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो