scriptभारी वाहनों के बोझ से चरमराई पुलिया | The culvert collapsed due to the load of heavy vehicles | Patrika News
छिंदवाड़ा

भारी वाहनों के बोझ से चरमराई पुलिया

बडक़ुही-इकलेहरा टोल नाका सडक की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग पर यातायात ठप हो गया है। इकलेहरा टोल नाका के आगे मुख्य मार्ग पर मिलने वाले इस बायपास मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को टोल नहीं देना पड़ता है। जिसके कारण इस मार्ग का उपयोग भारी वाहन चालक भी करने लगे थे।

छिंदवाड़ाDec 11, 2023 / 11:06 pm

Rahul sharma

bridge.jpg

The culvert collapsed due to the load of heavy vehicles

छिंदवाड़ा/ परासिया. बडक़ुही-इकलेहरा टोल नाका सडक की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग पर यातायात ठप हो गया है। बडक़ुही मिशन स्कूल के पास से जाने वाले इस बायपास का उपयोग अंबाडा, जुन्नारदेव जाने वाले अधिकांश दोपहिया तथा छोटे वाहन चालक करते हैं। इकलेहरा टोल नाका के आगे मुख्य मार्ग पर मिलने वाले इस बायपास मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को टोल नहीं देना पड़ता है। जिसके कारण इस मार्ग का उपयोग भारी वाहन चालक भी करने लगे थे। तत्कालीन ग्राम पंचायत बडक़ुही ने कच्चे मार्ग पर पुलिया का निर्माण कराया था। बाद में नगर पंचायत ने सीमेंट क्रांकीट सडक बनाई थी, लेकिन पुलिया की मरम्मत नही कराने और भारी वाहनों के आवागमन से पुलिया जर्जर स्थिति में पहुंच कर ढह गई। ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अंसार सिद्दकी कहते है कि शार्टकट होने से इस मार्ग का उपयोग बडी संख्या में लोग करते है । इसके अलावा बडक़ुही-इकलेहरा मार्ग पर जाम जैसी स्थिति में जुन्नारदेव जाने के लिए यही वैकल्पिक मार्ग है । इसलिए प्राथमिकता से पुलिया का निर्माण कराया जाना चाहिए। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष भारत डेहरिया ने बताया कि बहुत पहले आंतरिक मार्ग होने से कम क्षमता वाले वाहनों के लिए पुलिया का निर्माण किया गया था, लेकिन पुलिया से ट्रक व डंपर जैसे भारी वाहन निकलने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। वर्तमान में पुलिया निर्माण के लिए परिषद ने 25 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा है । स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Hindi News/ Chhindwara / भारी वाहनों के बोझ से चरमराई पुलिया

ट्रेंडिंग वीडियो