scriptशहीद को पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि | Tribute to martyr on the first death anniversary | Patrika News
छिंदवाड़ा

शहीद को पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि

वर्ष 2018 में एक केस की जांच के दौरान हमले में हो गए थे शहीद

छिंदवाड़ाJul 26, 2019 / 12:47 am

Rajendra Sharma

Tribute to martyr

Tribute to martyr on the first death anniversary

छिंदवाड़ा. शहीद देवचंद नागले एएसआइ की प्रथम पुण्यतिथि पर 25 जुलाई गुरुवार को स्थानीय शहीद स्मारक पर डेहरिया मेहरा समाज एवं अन्य वर्ग के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान महिला समाज की अध्यक्ष सुनीता बामनिया, ज्योति, मंजू मोहिता जगदेव, यशोदा नागले, शीला नागले, पल्लवी नागले, उमा, सविता नागरे, रिंकी, नेहा एवं समाज की अन्य महिलाओं सहित समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष टीपी डेहरिया, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम कुमार, राजाराम, दिलीप, हर्ष नागले, अखिलेश नागले, भागचंद नागले, शिव नागले, राजेन्द्र नागले, राजेश, गणेश, रामदयाल, मुकेश जगदेव, मिलिन्द, प्रमोद आदि मौजूद थे।
उमरेठ थाना में पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

पुलिस थाना उमरेठ में पदस्थ एएसआइ देवचंद नागले पिछले वर्ष एक जांच के दौरान प्राण घातक हमले में शहीद हो गए थे। उमरेठ थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने मौन धारण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। इस दौरान थाना प्रभारी राजेश पटेल व पुलिस कर्मियों ने शहीद की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में थाना प्रभारी राजेश के अलावा एसआइ जागृति साहू, पुरुषोत्तम ठाकुर, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश मालवीय, भरत चोरिया, राजेंद्र नागवंशी, आरक्षक प्रकाश, भदई सिंह, सैनिक रामदास पवार, नरेश ठाकुर, ब्रजेश तुरामर, प्रकाश दहीकर, हंड्रेड डायल चालक चमन पवार शामिल थे।

Home / Chhindwara / शहीद को पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो