scriptपत्नी ने भिखारी को दिया 90 हजार का तोहफा, अब चार पहिया गाड़ी से मांगते हैं भीख | Wife gave a gift of 90 thousand to the beggar | Patrika News
छिंदवाड़ा

पत्नी ने भिखारी को दिया 90 हजार का तोहफा, अब चार पहिया गाड़ी से मांगते हैं भीख

सड़कों पर भीख मांगकर गुजारा करने वाली एक पत्नी ने अपने पति को 90 हजार रुपए का तोहफा देकर खुश कर दिया.

छिंदवाड़ाMay 22, 2022 / 11:03 am

Subodh Tripathi

पत्नी ने भिखारी को दिया 90 हजार का तोहफा, अब चार पहिया गाड़ी से मांगते हैं भीख

पत्नी ने भिखारी को दिया 90 हजार का तोहफा, अब चार पहिया गाड़ी से मांगते हैं भीख

छिंदवाड़ा. सड़कों पर भीख मांगकर गुजारा करने वाली एक पत्नी ने अपने पति को 90 हजार रुपए का तोहफा देकर खुश कर दिया, अब पति-पत्नी चार पहिया गाड़ी से भीख मांगने जाते हैं, दरअसल इन दोनों में काफी प्यार है, जिसके चलते वे अपनी खुशियां और गम एक साथ बांटकर जीवन का आनंद ले रहे हैं।


दरअसल सड़कों पर भीख मांगने वाले संतोष साहू को उनकी पत्नी ने एक-एक रुपया जोड़कर 90 हजार की मोपेड खरीदकर उपहार में दी, जैसे ही पति-पत्नी मोपेड लेकर आए, उन्होंने उसे दुल्हन की तरह सजाया और पूजा कर उससे ही अब भीख मांगने जाते हैं, भिखारी की पत्नी ने बताया कि पहले वे ट्रायसिकल से जाते थे, तो काफी परेशानी होती थी, मुझे पीछे से साइकल को धक्का देना पड़ता था, सीधे रास्तों पर तो कोई दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन जहां भी घाटी जैसा रास्ता होता था, वहां धक्का देने में सांस फूल जाती थी, चूंकि अब उम्र के हिसाब से इतना नहीं बनता है, इस कारण दिन रात एक-एक रुपया जोड़कर मोपेड लाए हैं, अब दोनों आराम से बैठकर जाते हैं।

यह भी पढ़ें : तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, भीषण गर्मी से मिली राहत, प्रदेश में छाई ठंडक

दिव्यांग है संतोष, पत्नी करती है हर संभव मदद
आपको बतादें कि ये दोनों पति-पत्नी भले ही आर्थिक रूप से कमजोर हैं, भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं, लेकिन दोनों में काफी प्रेम है, ये दोनों अक्सर साथ रहते हैं, उनकी पत्नी हमेशा पति का हर काम में साथ देती है। पत्नी का नाम मुन्नीबाई है उन्होंने बताया कि रोजाना 200-400 रुपए मिल जाते हैं, इसी के साथ ही लोगों द्वारा खाने का सामान भी दे दिया जाता है, जिससे गुजारा चल रहा है, उन्होंने बताया कि ट्रायसिकल के कारण काफी परेशानी होती थी, इस कारण पिछले चार सालों से मोपेड खरीदने का मन बना लिया था, इसके बाद पैसे जोडऩे लगे तो अब जाकर ये सपना पूरा हुआ है।

Home / Chhindwara / पत्नी ने भिखारी को दिया 90 हजार का तोहफा, अब चार पहिया गाड़ी से मांगते हैं भीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो