scriptमहिला-युवाओं ने किया रक्तदान | Women and youth donated blood | Patrika News
छिंदवाड़ा

महिला-युवाओं ने किया रक्तदान

स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर

छिंदवाड़ाAug 18, 2019 / 05:13 pm

sunil lakhera

Women and youth donated blood

महिला-युवाओं ने किया रक्तदान

पिपला . स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिल फाउंडेशन पिपला के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक को नगर के 32 युवा और एक महिला ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल सौंसर के बीएमओ डॉ. एनके शास्त्री ने उपस्थित होकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में डॉ. सोनम जैन, डॉ. ढोके, तकनिशियन अविकांत बेल, राजेश तिवारी, कवि जैन, डॉ. वाघमारे, रितु अनवर, विरेन्द्र प्रभाकर भकने, शशि मॅडम प्रमुख रूप से उपस्थित थे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए हिल फाउंडेशन के सदस्य आशिष बरडे, पंकज मोरे, अरविंद देशमुख, गणेश गजभिए, गोलू परतेती, गौरव ठाकरे, राहुल पाटनकर, शाहरूख शेख, शैलेष चरपे, जगदीश त्रिवेदी, मुकेष बेंडे, राधेश्याम वाय, रोशन जायस्वाल, ओमकार किनकर, जगदीश मेहकार, अमर गजभिए, योगेश बनाइत, गौरव कडू, किशोर तिजारे सहित नगरवासियों का सहयोग रहा।
खैरवानी/हनोतिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन विजय स्तंभ पर किया गया था। इस दौरान समूचे विकासखंड में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूलों का भी चयन किया गया था। इस दौरान समूचे विकासखंड में ग्रामीण अंचल के हाई स्कूल हनोतिया ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया जो समूचे विकासखंड में अव्वल रहा। इस दौरान विधायक विधायक सुनील उईके, एसडीओ रोशन राय, एसडीओपी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो