scriptyoga day: पांच वर्षीय बालिका लगाती है 70 से अधिक योगासन | yoga day: Five year old girl does more than 70 yogasanas | Patrika News
छिंदवाड़ा

yoga day: पांच वर्षीय बालिका लगाती है 70 से अधिक योगासन

कठिन से कठिन योग को आसान बना दिया।

छिंदवाड़ाJun 21, 2021 / 01:16 pm

ashish mishra

yoga day: पांच वर्षीय बालिका लगाती है 70 से अधिक योगासन

yoga day: पांच वर्षीय बालिका लगाती है 70 से अधिक योगासन


छिंदवाड़ा. बच्चे जैसा देखते हैं वैसा ही सीखते हैं। यह बात चरितार्थ की पांच वर्षीय अद्विता ने। परिवार का माहौल मिला तो अद्विता ने कठिन से कठिन योग को आसान बना दिया। अब वह लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है। सौंसर विकासखंड के रामाकोना निवासी अद्विता नाचनकर 70 से अधिक आसन बखूबी ढंग से लगा लेती हैं। हलासन, चक्रासन, पाद पश्चिमोत्तानासन, जानुशीरासन, गोमुखासन, वृक्षासन, ताड़ासन, वक्रासन, नौकासन सहित अन्य कठिन आसन शामिल है। अद्विता नाचनकर ने बताया कि उसे योगाभ्यास करना बहुत अच्छा लगता है। अपने पिता चंद्रकांत नाचनकर को योग करते हुए देखते हुए उसे भी योग करने की लालसा जागी और वह अपने पिता के मार्गदर्शन में तीन वर्ष की उम्र से ही योग करने लगी। इसके अतिरिक्त अद्विता को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाना, बागवानी करना भी काफी अच्छा लगता है। अद्विता के पिता चंद्रकांत नाचनकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में उच्च माध्यमिक शिक्षक के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Home / Chhindwara / yoga day: पांच वर्षीय बालिका लगाती है 70 से अधिक योगासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो