scriptChitrakoot news:10 मिनट चित्रकूट में रुका रहा अतीक का काफिला, ये रही वजह | Ateeq's convoy stopped for 10 minutes due to the closure of the railway gate | Patrika News
चित्रकूट

Chitrakoot news:10 मिनट चित्रकूट में रुका रहा अतीक का काफिला, ये रही वजह

प्रयागराज के डॉन अतीक अहमद का काफिला चित्रकूट पुलिस लाइन के आगे खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास रुक गया था, जिसकी वजह थी ट्रेन का क्रास होना। इसकी वजह से फाटक बंद था।करीब 10 मिनट पूरा काफिला यही रुका रहा। काफिला रुकते ही जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए अतीक की गाड़ी के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हो गए।

चित्रकूटMar 27, 2023 / 05:05 pm

Patrika Desk

अतीक का काफिला रुकने के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस

अतीक का काफिला रुकने के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस

काफिले में थे 25 वाहन

इस काफिले में लगभग 25 वाहन मौजूद थे। पुलिसकर्मी अतीत के वाहन के पास किसी मीडिया कर्मी को नजदीक नहीं जाने दे रहे थे।

साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहे अतीक
प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है।जिसको लेकर एसटीएफ पुलिस कल देर शाम 6:00 बजे 6 गाड़ियों के काफिले में लेकर निकल चुकी थी। अतीक अहमद का काफिला साबरमती जेल से 1207 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। जिसको लेकर काफिला गुजरने वाले प्रत्येक जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद का काफिला साबरमती जेल से मध्य प्रदेश के शिवपुरी होते हुए महोबा, बांदा होते हुए यूपी के बुदेलखंड एक्सप्रेस वे से चित्रकूट पहुंचा है।अतीक अहमद के काफिले को चित्रकूट के मऊ होते हुए प्रयागराज ले जाया जाएगा।जहा उनको नैनी के सेंट्रल जेल में बंद किया जाएगा।
चित्रकूट पुलिस रही अलर्ट

बता दें कि अतीक अहमद के काफिले को लेकर चित्रकूट पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही, रोड में मैं ट्रैफिक वाले इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही रोड खाली करवाना शुरू कर दिया था। ताकि काफिले के निकलने में कोई दिक्कत ना हो।

Home / Chitrakoot / Chitrakoot news:10 मिनट चित्रकूट में रुका रहा अतीक का काफिला, ये रही वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो