script2014 का इतिहास दोहराने की चुनौती बुंदेलों की उम्मीदों को पंख लगाने बुन्देलखण्ड की सरज़मी पर उतरेंगे पीएम मोदी | PM Modi Bundelkhand lok sabha chunav | Patrika News
चित्रकूट

2014 का इतिहास दोहराने की चुनौती बुंदेलों की उम्मीदों को पंख लगाने बुन्देलखण्ड की सरज़मी पर उतरेंगे पीएम मोदी

सन 2014 के लोकसभा चुनाव में बुन्देलखण्ड के झांसी से चुनावी बिगुल फूंकने के 5 वर्ष बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी बुंदेलों की उम्मीदों को पंख लगाने बुन्देलखण्ड की सरज़मी पर

चित्रकूटApr 25, 2019 / 12:16 pm

आकांक्षा सिंह

17 सितंबर को है पीएम मोदी का जन्मदिन

17 सितंबर को है पीएम मोदी का जन्मदिन

चित्रकूट: सन 2014 के लोकसभा चुनाव में बुन्देलखण्ड के झांसी से चुनावी बिगुल फूंकने के 5 वर्ष बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी बुंदेलों की उम्मीदों को पंख लगाने बुन्देलखण्ड की सरज़मी पर उतरेंगे. फर्क बस इतना है कि सन 2014 में झांसी रैली के दौरान वो पीएम नहीं थे. 2014 में मोदी के दिखाए हसीन सपनों ने भाजपा को बुन्देलखण्ड की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत का स्वाद चखाया था लेकिन अब 5 वर्ष के बाद फिर एक बार मोदी की अग्नि परीक्षा होगी कि बुन्देलखण्ड के लिए जो वादे उन्होंने किए थे उनकी हकीकत धरातल पर क्या है और इसका परिणाम 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह पूर्ण रूप से बीजेपी के पक्ष में जाता है या विपक्षियों से कड़ी चुनौती मिलेगी.
एक साथ कई निशाने साधेंगे पीएम मोदी


बुन्देलखण्ड की महत्वपूर्ण चित्रकूट-बांदा लोकसभा सीट के बांदा जनपद में आज 25 अप्रैल को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका सम्भवतः पहला दौरा है लेकिन वो भी चुनावी जिसमें पीएम मोदी आचार सहिंता के कारण कोई घोषणा तो नहीं कर पाएंगे अलबत्ता सूखा, बेरोजगारी, पलायन पेयजल संकट से जूझते बुन्देलखण्ड को उम्मीदों की किरण एक बार फिर जरूर दिखाएंगे इतना तो तय है. इलाके में जातिगत समीकरण को भी साधने का पूरा प्रयास किया जाएगा. पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की खासी संख्या बुन्देलखण्ड में निर्णायक भूमिका निभाती है सो पीएम मोदी इस वर्ग को भी साधने की कोशिश करेंगे यह स्पष्ट है. बेरोजगारी के मुद्दे को शायद ही छुएं पीएम मोदी. राष्ट्रवाद के गर्म मुद्दे को जरूर भुनाने की कोशिश की जाएगी. डिफेंस कॉरिडोर रामायण सर्किट जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गिनाने को जरूर हैं मोदी के पास.

भगवा ब्रिगेड से ये प्रत्याशी हैं मैदान में

बुन्देलखण्ड की सभी चार लोकसभा सीटों पर सन 2014 में विजयी परचम लहराने वाली भाजपा से इस बार बांदा लोकसभा सीट से आरके सिंह पटेल, हमीरपुर-महोबा सीट से सिटिंग सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, झांसी सीट से अनुराग शर्मा व जालौन सीट से भानु प्रताप वर्मा चुनाव मैदान में हैं जिनके सामने 2014 का इतिहास दोहराने की चुनौती है.

Home / Chitrakoot / 2014 का इतिहास दोहराने की चुनौती बुंदेलों की उम्मीदों को पंख लगाने बुन्देलखण्ड की सरज़मी पर उतरेंगे पीएम मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो