तमिलनाडु में शिवकासी के समीप एक चलती वैन में आग लग जाने से उसमें सवार छह महिला मजदूरों की मौत हो गई जबकि सात अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक निजी पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को लेकर जा रही एक वैन पराईपट्टी गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक नाले में गिर गई जिसके बाद उसमें आग लग गई।

वैन में आग लगने से उसमें सवार छह महिलाओं की जलकर मौत हो गई तथा सात अन्य बुरी तरह झुलस हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस एवं राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं बचाव अभियान का जायजा लिया।
अग्निशमन एवं बचावकर्मियों ने हादसे में बचे लेकिन गंभीर रूप से झुलसे लोगों को शिवकासी के अस्पताल में भर्ती कराया।