राजस्थान में पकड़ में आया ऊंट तस्कर गिरोह, ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे ऊंट
चित्तौड़गढ़Published: Oct 02, 2018 06:37:37 pm
www.patrika.com/rajasthan-news/
चित्तौडग़ढ़। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में पुलिस ने मंगलवार को दो अलग—अलग कार्रवाइयों में तस्करी कर ले जाए जा रहे राज्य पशु ऊंट मुक्त करवाकर मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर निम्बाहेड़ा फोरलेन स्थित ओछड़ी टोल नाके पर नाकेबन्दी कर वहां आए दो ट्रकों को रोककर तलाशी ली तो उनमें ठूंस-ठूंस कर ऊंट भरे हुए थे।