चित्तौड़गढ़

गणित के सवाल हल नहीं कर पाया तो मासूम को बेरहमी से पीटा

शहर के चामटी खेड़ा में स्थित एक निजी स्कूल की एक शिक्षिका ने पहली कक्षा के मासूम बालक से मारपीट की।

चित्तौड़गढ़Oct 07, 2017 / 04:15 pm

Kamlesh Sharma

Beaten by teacher in chittorgarh

चित्तौड़गढ़। शहर के चामटी खेड़ा में स्थित एक निजी स्कूल की एक शिक्षिका ने पहली कक्षा के मासूम बालक से मारपीट की। महज गणित के सवालों का हल नहीं कर पाने पर बेरहमी से की गई मारपीट के कारण बालक के शरीर पर जख्मों के निशान बन गए। आक्रोशित पिता बालक को लेकर थाने पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दी। चामटीखेड़ा निवासी विष्णुदत्त मीणा ने बताया कि उनका नौ वर्षीय बेटा आदित्य चामटी खेड़ा में निजी स्कूल में पढ़ता है।
READ: हवस, हैवानियत और हाथापाई का कॉकटेल, जानें कब कब देवता से दानव बन गए डॉक्टर्स

शुक्रवार को वह स्कूल से लौटा तो रो रहा था। पूछने पर काफी देर तक कुछ नहीं बता सका। बाद में उसेने बताया कि टीचर ने मारा है। उसका शर्ट उतारा गया तो पीठ, बांहों पर तथा पांव पर चोटों के निशाना बने हुए थे। आदित्य ने बताया कि टीचर ने उसे बांस की बेंत से पीटा। उसने गणित के सवाल हल नहीं किए, जिसके कारण उसकी पिटाई की गई। मासूम से मारपीट को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए। बालक आदित्य को साथ लेकर उसके पिता विष्णुदत्त मीणा समेत अन्य कोतवाली थाने में पहुंचे। यहां शिक्षिका के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने परिवाद दर्जकर जांच शुरू कर दी।
उदयपुर: यहां सवारियों से खचाखच भरी बस में अचानक हुआ विस्फोट, मची अफरातफरी, बस से निकल भाग खड़े हुए यात्री, video

 

पहले भी आ चुके मारपीट के मामले
मामूली सी बात पर मासूम से मारपीट का ये मामला पहला नहीं है। इससे पहले बेगूं पुलिस थाने में भी किसी मामले में पकड़े गए दो बाल अपचारियों के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी।
 

उदयपुर भारत सरकार ने पहली बार डाक टिकट पर उकेरी रामायण, ये 11 अध्याय होंगे इन विशेष टिकट पर , देखें वीडियो

 

अरुणाचल हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले अनिल सिंह का परिवार जोधपुर में, फैमिली बोली, उजड़ गई हमारी दुनिया

Home / Chittorgarh / गणित के सवाल हल नहीं कर पाया तो मासूम को बेरहमी से पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.