scriptनिकाय चुनाव के दौरान पकड़ी अवैध शराब मामले में भाजपा पार्षद गिरफ्तार, जेल भेजा | BJP councilor arrested in illegal liquor case caught during civic elec | Patrika News
चित्तौड़गढ़

निकाय चुनाव के दौरान पकड़ी अवैध शराब मामले में भाजपा पार्षद गिरफ्तार, जेल भेजा

चित्तौडग़ढ़ में निकाय चुनाव के दौरान कोतवाली थाना पुलिस की ओर से भिश्ती खेड़ा स्थित एक फैक्ट्री से पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब के मामले में अनुसंधान के बाद एटीएस की टीम ने भाजपा पार्षद को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शराब परिवहन में काम ली गई जीप जब्त की है। एटीएस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भिजवा दिया गया।

चित्तौड़गढ़Mar 12, 2022 / 12:44 pm

jitender saran

निकाय चुनाव के दौरान पकड़ी अवैध शराब मामले में भाजपा पार्षद गिरफ्तार, जेल भेजा

निकाय चुनाव के दौरान पकड़ी अवैध शराब मामले में भाजपा पार्षद गिरफ्तार, जेल भेजा

चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ में निकाय चुनाव के दौरान कोतवाली थाना पुलिस की ओर से भिश्ती खेड़ा स्थित एक फैक्ट्री से पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब के मामले में अनुसंधान के बाद एटीएस की टीम ने भाजपा पार्षद को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शराब परिवहन में काम ली गई जीप जब्त की है। एटीएस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भिजवा दिया गया।
एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान १४ नवंबर २०१९ को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुंभा नगर निवासी अखिल शर्मा के भिश्ती खेड़ा स्थित श्रीराम इंटरप्राइजेज में अवैध रूप से शराब रखी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां फैक्ट्री में उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के गंगहारा निवासी व हाल अखिल शर्मा का किराएदार अविनाश सिंह मिला। पुलिस ने वहां तलाशी ली तो एक कमरे में बीयर की ३६ व अंग्रेजी शराब की नौ पेटियां, जिनमें शराब की कुल १०८ बोतलें पाई गई। पुलिस ने इस मामले में अविनाश सिंह व फैक्ट्री मालिक अखिल शर्मा, गंगरार के डेट निवासी व हाल बजरंग कॉलोनी में रहने वाले बन्नेसिंह उर्फ राजवीर प्रतापसिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी सूरज शर्मा, भरत वैष्णव व शांतिलाल जाट फरार हो गया था। इसके बाद इस मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई थी। एटीएस के अधिकारियों ने भरत व सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एटीएस के अधिकारियों को बताया कि यह शराब चुनाव में वितरण करने के लिए शांतिलाल जाट लाया था। एटीएस की टीम ने सोमवार को चित्तौडग़ढ़ पहुंचकर आरोपी शांतिलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। उसे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो चित्तौडग़ढ़ में पेश किया, जहां से उसे रिमाण्ड पर सौंपा गया। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर न्यायालय ने उसे जेल भिजवा दिया। आरोपी शांतिलाल की ओर से जिला एवं सत्र न्यायालय चित्तौडग़ढ़ में जमानत आवेदन पेश किया गया। न्यायालय ने शुक्रवार को उसकी जमानत मंजूर कर ली। शांतिलाल जाट नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ में वार्ड १४ से भाजपा पार्षद है।

Home / Chittorgarh / निकाय चुनाव के दौरान पकड़ी अवैध शराब मामले में भाजपा पार्षद गिरफ्तार, जेल भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो