scriptनहीं सुनी जिम्मेदारों ने तो ऐसा क्या किया कि चौक पड़ा हर कोई | Did not listen to the responsibilities so that everyone was stunned | Patrika News
चित्तौड़गढ़

नहीं सुनी जिम्मेदारों ने तो ऐसा क्या किया कि चौक पड़ा हर कोई

– जनता हुई जागरूक,पत्थर लगा चेता रहे इधर से मत निकलना- शहर के मुख्य मार्गो पर गड्ढे भी नहीं भरने से हालात बदतर

चित्तौड़गढ़Sep 12, 2019 / 02:15 pm

Nilesh Kumar Kathed

नहीं सुनी जिम्मेदारों ने तो ऐसा क्या किया कि चौक पड़ा हर कोई

नहीं सुनी जिम्मेदारों ने तो ऐसा क्या किया कि चौक पड़ा हर कोई



चित्तौडग़ढ़. प्रशासन अनंत चतुर्दशी से पूर्व सड़कों की दशा सुधारने की जद्दोजहद तो करता दिखा लेकिन हकीकत के धरातल पर हालात अब भी बदतर है। अनंत चतुर्दशी से एक दिन पहले बुधवार को भी शहर की सड़कों पर भरे गड्ढे हादसे की आशंकाओं को बलवती कर रहे थे। जिम्मेदार सरकारी तंंत्र की नींद नहीं खुलने पर हादसे टालने के लिए अब लोग स्वयं ही जागरूक हो रहे है। प्रतापनगर में कॉलेज मार्ग पर एक होटल के नजदीक सड़क पर बड़े गड्ढे के कारण कोई हादसा नहीं हो जाए इसके लिए आसपास के लोगों ने ही बड़ा पत्थर उसके पास लगा दिया। इस पर सावधान करते हुए बड़े अक्षरों में चेतावनी भी लिख दी गई है कि इधर से मत निकलना। इस चेतावनी से सजग होकर वाहन चालक गड्ढे से बचते हुए निकल रहे है। इधर, शहर के किला रोड पर एक छविगृह के पास भी क्षतिग्रस्त सड़क पर बड़ा गड्ढा हो रहा है। ये किसी हादसे का कारण नहीं बन जाए इसके लिए वहां भी एक पत्थर गड्ढे के उपर डाल दिया गया है। इससे वाहन चालकों के गड्ढे का शिकार होने की आशंका कम हुई है। शहर के बूंदी रोड पर भी हाल ही व्यापारियों ने स्वयं श्रमदान कर सड़क पर बने गड्ढो को पाटने का प्रयास किया। हालांकि बारिश का दौर निरन्तर चलने से हालात अब भी खराब है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो