scriptसौ बीघा चरनोट से अतिक्रमण हटाने के जिला प्रमुख ने दिए निर्देश | District chief gave instructions to remove encroachment from hundred b | Patrika News
चित्तौड़गढ़

सौ बीघा चरनोट से अतिक्रमण हटाने के जिला प्रमुख ने दिए निर्देश

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बोलों का सांवता गांव में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की कई समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ भी पहुंचे।

चित्तौड़गढ़Oct 27, 2021 / 09:38 pm

jitender saran

सौ बीघा चरनोट से अतिक्रमण हटाने के जिला प्रमुख ने दिए निर्देश

सौ बीघा चरनोट से अतिक्रमण हटाने के जिला प्रमुख ने दिए निर्देश

चित्तौडग़ढ़
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बोलों का सांवता गांव में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की कई समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ भी पहुंचे।
जिला प्रमुख ने सभी विभागो के अधिकारियों को शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर मे राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों के कार्य पूरे हुए। जिला प्रमुख ने ग्राम पंचायत आसावरा (भदेसर) व राशमी क्षेत्र के बारू गांव में आयोजित शिविर में भी भाग लिया। शिविर में ग्रामीणों को जिला प्रमुख ने पट्टे, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना में आवेदन करने वालों को लाभान्वित किया गया। जिला प्रमुख ने बारू गांव के शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना में प्रसूता को घी के डब्बे वितरित किए। जिला प्रमुख के समक्ष ग्रामीणो ने लगभग 100 बीघा चरनोट की भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। जिला प्रमुख ने उप खण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि चरनोट से अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो