scriptसौंपी शांति एवं सदभावना की चाबी | Handed over the key to peace and harmony | Patrika News
चित्तौड़गढ़

सौंपी शांति एवं सदभावना की चाबी

चित्तौडग़ढ़. तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण का रविवार सुबह चित्तौडग़ढ़ में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, प्रेम मूंदड़ा, उपसभापति कैलाश पंवार, पार्षद रमेश नाथ योगी, बालमुकन्द मालीवाल आदि ने शांति एवं सदभावना की चाबी पहुंची और सभापति ने स्वगत संदेश का वाचन किया।

चित्तौड़गढ़Jul 11, 2021 / 10:59 am

Avinash Chaturvedi

सौंपी शांति एवं सदभावना की चाबी

सौंपी शांति एवं सदभावना की चाबी

चित्तौडग़ढ़. तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण का रविवार सुबह चित्तौडग़ढ़ में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, प्रेम मूंदड़ा, उपसभापति कैलाश पंवार, पार्षद रमेश नाथ योगी, बालमुकन्द मालीवाल आदि ने शांति एवं सदभावना की चाबी पहुंची और सभापति ने स्वगत संदेश का वाचन किया। आचार्य महाश्रमण ने सुबह करीब छह बजे अरनियापंथ से अपनी धवल सेना के साथ चित्तौडग़ढ़ के लिए विहार किया। इस दौरान जगह-जगह तेरापंथ एवं अन्य समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। जालमपुरा पहुंचने पर सांसद सी.पी. जोशी एवं विधायक चंन्द्रभान सिंह ने उनकी अगवानी की और फिर करीब सात किलोमीटर तक उनके साथ पदयात्रा में पैदल चले। इसके बाद सेती स्थित स्कूल में आचार्य पहुंचे और वहां पर विद्यालय के निकट ही प्रवास किया। यहां पर जैन समाज के अलावा सिख एवं अन्य समाजों ने भी आचार्य की अगवानी की है। वहीं रास्ते में टोल के निकट शहर काजी एवं अन्य लोगों ने भी उनकी अगवानी की।

Home / Chittorgarh / सौंपी शांति एवं सदभावना की चाबी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो