scriptजमीन विवाद में पिता ने विषाक्त पीया, बोतल छीनने गई बेटी के भी हलक में उतरा | In the land dispute, the father drank poison, the daughter who had sna | Patrika News
चित्तौड़गढ़

जमीन विवाद में पिता ने विषाक्त पीया, बोतल छीनने गई बेटी के भी हलक में उतरा

भदेसर क्षेत्र के मंदिर का अगोरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक प्रौढ ने बुधवार को विषाक्त पी लिया। प्रौढ के हाथ से विषाक्त की बोतल छीनने के दौरान उसकी बेटी के हलक में भी विषाक्त उतर गया। पिता-पुत्री को यहां सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

चित्तौड़गढ़Jun 12, 2019 / 10:53 pm

jitender saran

chittorgarh

जमीन विवाद में पिता ने विषाक्त पीया, बोतल छीनने गई बेटी के भी हलक में उतरा

-पिता-पुत्री को कराया जिला अस्पताल में भर्ती
– भदेसर क्षेत्र के मंदिर के अगोरिया गांव का मामला
चित्तौडग़ढ़
भदेसर क्षेत्र के मंदिर का अगोरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक प्रौढ ने बुधवार को विषाक्त पी लिया। प्रौढ के हाथ से विषाक्त की बोतल छीनने के दौरान उसकी बेटी के हलक में भी विषाक्त उतर गया। पिता-पुत्री को यहां सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
यहां अस्पताल में भर्ती मंदिर का अगोरिया निवासी इन्द्रसिंह (५२) पुत्र जवानसिंह ने बताया कि उसके एक छोटा भाई गोविन्दसिंह है। पिता जवानसिंह आजकल छोटे भाई के पास ही रहते हैं। पिता ने अपनी जमीन सिर्फ छोटे भाई को ही देने की चर्चा की तो विवाद हो गया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने शराब छोडऩे के काम आने वाली दो गोलियों का सेवन कर लिया। इधर अस्पताल में ही भर्ती इन्द्रसिंह की पुत्री संतोष कंवर ने बताया कि उसके दादा जवानसिंह अपनी जमीन चाचा को देने की बात कह रहे थे। इसी बात से तनाव में आकर उसके पिता ने विषाक्त पी लिया। पिता के हाथ से बोतल छीनने के दौरान उसके मुंह में भी विषाक्त चला गया। तबीयत बिगडऩे पर दोनों को यहां सांवलियाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भदेसर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Home / Chittorgarh / जमीन विवाद में पिता ने विषाक्त पीया, बोतल छीनने गई बेटी के भी हलक में उतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो