scriptरेलवे स्टेशन के बाहर लगे महाराणा प्रताप व पन्नाधाय की प्रतिमा | Statue of Maharana Pratap and Pannadhay outside the railway station | Patrika News
चित्तौड़गढ़

रेलवे स्टेशन के बाहर लगे महाराणा प्रताप व पन्नाधाय की प्रतिमा

चित्तौडग़ढ़. पश्चिम रेल मंडल के डीआरएम विनित कुमार गुप्ता शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर चित्तौडग़ढ़ पहुंचे और यहां चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान गुप्ता ने रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने सांसद सी.पी.जोशी, भाजपा नेता श्रीचंद कृपलानी आदि से भी रेलवे विकास के बारे में विस्तार से चर्चा भी की।

चित्तौड़गढ़Jul 04, 2021 / 10:51 pm

Avinash Chaturvedi

रेलवे स्टेशन के बाहर लगे महाराणा प्रताप व पन्नाधाय की प्रतिमा

रेलवे स्टेशन के बाहर लगे महाराणा प्रताप व पन्नाधाय की प्रतिमा

चित्तौडग़ढ़. पश्चिम रेल मंडल के डीआरएम विनित कुमार गुप्ता शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर चित्तौडग़ढ़ पहुंचे और यहां चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान गुप्ता ने रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने सांसद सी.पी.जोशी, भाजपा नेता श्रीचंद कृपलानी आदि से भी रेलवे विकास के बारे में विस्तार से चर्चा भी की।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ सांसद सी पी जोशी एवं पश्चिम रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक की चर्चा के दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर महाराणा प्रताप एवं पन्नाधाय की प्रतिमा लगाने, छोटीसादड़ी.नीमच रेलवे लाईन की प्रगति, रेलवे एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत हेरिटेज सर्किट प्रोजेक्ट कार्य के शीघ्र शुरू होने की जानकारी दी। सांसद ने कोविड लॉकडाउन के कारण बन्द की गई सभी ट्रेनों को पुन: प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता जताई। इंदौर या रतलाम से रामदेवरा के लिए वाया चित्तौडग़ढ़ होते हुए नई गाड़ी चलाने की भी बात कही। उन्होंने निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य चित्तौडग़ढ़ से निम्बाहेड़ा की ओर से कोई ट्रेन नहीं हैंए इसी प्रकार दोपहर पश्चात् निम्बाहेड़ा से चित्तौडग़ढ़ की ओर कोई ट्रेन नहीं हैंए यात्रियों की सुविधा के लिए इस दौरान पेसेन्जर ट्रेन चित्तौडग़ढ़.निम्बाहेड़ा.नीमच शुरू करने की मांग की। इसके अलावा शम्भुपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन इन्दौर.उदयपुर 19329/19330 का ठहराव करने, निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर जयपुर हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 12719/12720 हैदराबाद साप्ताहिक ट्रेन 17019/17020ए, ओका.नाथद्वारा ट्रेन 19575/19576 का ठहराव के लिए भी कहा। मेवाड़ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12963/12964 का पूर्व मे चंदेरिया स्टेशन पर ठहराव था लेकिन वर्तमान में नहीं है इसे पुन: शुरू करने, की मांग की।
चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत लिफ्ट एवं एस्कलेटर के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने, सभी प्लेटफार्म पर शेड निर्माण कराने के साथ ही सभी प्लेटफार्म के दोनों ओर टॉयलेट का निर्माण भी कराया जाए। कुलियों की व्यवस्था की हो, पार्किंग आवश्यकता से छोटी है जिसे बड़ा करवाने, दोनों प्रवेश द्वार पर समुचित वेंटिग हॉल का निर्माण कराया जाए पर्यटकों और यात्रियों के लिये रिटायरिंग रूम बनावाने, डोरमेट्री एवं क्लॉकरूम की व्यवस्था की जाये। दोनो प्रवेश द्वार पर सिंह द्वार का निर्माण का भी प्रस्ताव रखा। चन्देरिया रेलवे स्टेशन के नवीन प्रवेश द्वारा पर सड़क निर्माण, रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर शेड निर्माण एवं यात्रियों के लिये केंटिन एंव टॉयलेट का निर्माण कराया जाए। चन्देरिया रेलवे स्टेशन पर कम्प्युटरिकृत आरक्षण काउण्टर बनाने का प्रस्ताव भी दिया। कोविड काल से पूर्व दिये जा रहें आपातकालीन कोटे को पुन: उसी स्वरूप में सभी ट्रैनों में पूर्वानुसार आरम्भ करने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो