scriptहोटल पर फायरिंग कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर दबोचा | The miscreants ran away after firing on the hotel, the police chased a | Patrika News
चित्तौड़गढ़

होटल पर फायरिंग कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

सदर थाना क्षेत्र में कार में सवार होकर आए बदमाशों ने एक होटल पर खाना खाने के बाद रूपए मांगने पर फायरिंग कर दी और बाद में कार में सवार होकर भागे छूटे। पुलिस ने पीछा कर कार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी पिस्टल व मैग्जीन तथा कार जब्त की है।

चित्तौड़गढ़Oct 23, 2021 / 10:09 pm

jitender saran

होटल पर फायरिंग कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

होटल पर फायरिंग कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

चित्तौडग़ढ़
सदर थाना क्षेत्र में कार में सवार होकर आए बदमाशों ने एक होटल पर खाना खाने के बाद रूपए मांगने पर फायरिंग कर दी और बाद में कार में सवार होकर भागे छूटे। पुलिस ने पीछा कर कार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी पिस्टल व मैग्जीन तथा कार जब्त की है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में गणेशपुरा के निकट स्थित सांवरिया होटल पर कार में सवार दो लोग आए और वहां खाना मंगवाकर खाया। खाना खाने के बाद दोनों रूपए दिए बिना ही कार में बैठकर रवाना होने लगे। होटल संचालक ने दोनों को रोका और खाने के रूपए देने को कहा। इस बात पर दोनों बदमाश होटल संचालक के साथ झगड़े पर उतर आए और देखते ही देखते उन्होंने होटल संचालक पर फायरिंग कर दी, लेकिन होटल संचालक बच गया। इसके बाद दोनों बदमाश कार में सवार होकर वहां से भाग छूटे। इधर घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने से सहायक उप निरीक्षक कालूसिंह, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, भजनलाल, दीपक कुमार व चालक मनोहर ङ्क्षसह सांवरिया होटल पहुंचे व जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की। इस दौरान बदमाशों की कार बोजुंदा के पास नजर आई। पुलिस ने चालक को कार रोकने के लिए इशारा किया पर चालक कार को भगा ले गया। पुलिस ने पीछा करते हुए कार को देवरी से आगे घोसुण्डा चौराहे पर रूकवा लिया। पुलिस ने कार में सवार फतेहनगर थानान्तर्गत जेवाणा निवासी और हाल सेगवा हाउसिंग बोर्ड चित्तौडग़ढ़ में रह रहे कौशल कुमार (२४) पुत्र योगेशचन्द्र हाडा की तलाशी लेकर उसके कब्जे से देशी पिस्टल व कार में सवार शनि मंदिर के पास सेंती चित्तौडग़ढ़ निवासी मोहनलाल (२२) पुत्र नारायण गुर्जर के पास से पिस्टल की मैग्जीन जब्त की। पुलिस ने पिस्टल, मैग्जीन व कार जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से अवैध हथियार की खरीदारी को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के पास पिस्टल लेकर खड़े युवक को पुलिस ने दबोचा
एक अन्य मामले में सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, हेमव्रतसिंह, भजनलाल ने मुखबीर की सूचना पर नरपत खेड़ी पुलिया के नीचे माताजी की पाण्डोली निवासी कपिल पुत्र मदनलाल शर्मा की तलाशी लेकर उसके कब्जे से देशी कट्टा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन के रिमाण्ड पर सौंपा गया है।

Home / Chittorgarh / होटल पर फायरिंग कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो