scriptChuru Accident LIVE : NH-52 पर इस गलती के कारण हुई 4 जनों की दर्दनाक मौत, लोगों ने यूं बयां किया हादसे का आंखों देखा हाल | Accident in churu Rajasthan on Nh 52 Four people killed seven injured | Patrika News
चुरू

Churu Accident LIVE : NH-52 पर इस गलती के कारण हुई 4 जनों की दर्दनाक मौत, लोगों ने यूं बयां किया हादसे का आंखों देखा हाल

Accident in Churu : हादसे में कार सवार मामा-मामी व भांजा सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई और करीब आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए।

चुरूMay 24, 2018 / 08:38 pm

vishwanath saini

car accident in churu

churu accident

चूरू. ओवरटेक करने के चक्कर में एनएच 52 पर होटल झंकार के पास गुरुवार दोपहर कार व जीप में खतरनाक भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार मामा-मामी व भांजा सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई और करीब आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। वहीं मृककों के घर में कोहराम मच गया गांव के लोग स्तब्ध हो गए। वहां पहुंचे लोगों ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल पहुंचाया।

 

READ : राजस्थान में भयंकर सड़क हादसा, चूरू के मामा-भांजा समेत चार जनों की मौत, अनेक लोग हुए घायल

 

कुछ को झुंझुनूं जिला अस्पताल ले गए। भरतिया अस्पताल में पहले से मौजूद चिकित्सकों की टीम ने घायलों का तुरंत उपचार शुरू किया लेकिन तीन की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर रैफर कर दिया। इसमें एक घायल की जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं दो घायलों को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर झुंझुनूं में एक महिला की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी रमेश कुमार सरवटा मय जाप्ताअस्पताल पहुंच गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर चूरू शहर के पूनिया कॉलोनी निवासी दीपेश फगेडिय़ा (23) व सात्यूं हाल वार्ड 19 सरदारशहर निवासी उसके मामा कन्हैयालाल जाट (40), धर्मवीर सिहाग (55) व कांता (53) पत्नी धर्मवीर सिहाग, विक्रम व सुनीता चूरू से टमकोर कांता की भाभी के दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप (जीप) से कार की भिड़ंत हो गई।

 

उक्त कार सवार सहित गाड़ा फतेहपुरा खेतड़ी निवासी लालाराम (58), हवा सिंह, पांडू (50), उदासर बीदावतान सरदारशहर निवासी सहीराम (47), बलवीर (27) घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने दीपेश फगेडिय़ा व कन्हैयालाल को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा सहीराम, पांडू व धर्मवीर सिहाग का प्राथमिक उपचार कर रैफर कर दिया। सीकर के पास रास्ते में धर्मवीर सिहाग की मौत हो गई। वहीं झुंझुनूं अस्पताल में कांता की भी मौत हो गई। सुनीता व विक्रम को झुंझुनूं के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सुनीता की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।

 

Churu Accident Live घटना की आंखोदेखी : पिकअप कर रही थी ओवरटेक


घटना के समय पार्षद सीताराम लुगरिया और चूरू बीसीएमएमओ डा. इदरीश खान व बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत भी रोड से गुजर रहे थे। उक्त प्रत्यक्षदर्शियों को मुताकिब एक इनोवा व पिकअप ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। इनोवा कार ओवरटेकर करते हुए निकल गई लेकिन पिकअप नहीं निकल पाई और कार से जा भिड़ी। भिड़ंती इतनी खतरनाक हुई कि पिकअप कई फीट ऊपर उछल गई। कार बुरी तर क्षतिग्रस्त हो गई।

 

churu accident injured

एक मैसेज पर सेवा के लिए जुटे भाजपा कार्यकर्ता


घटना के समय पार्षद सीताराम लुगरिया व बीसीएमएमओ डा. इदरीश खान व बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत घटना स्थल के आस-पास ही थे। घटना को देखकर उन्होंने घायलों को दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। लुगरिया ने घटना स्थल से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को अस्पताल में सेवा करने के लिए मैसेज किया। वहीं बीसीएमओं ने अस्पताल को सूचित कर दिया।

 

इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला के नेतृत्व में करीब एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायलों की सेवा करने के लिए अस्पताल में पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण भी अस्पताल पहुंच और घायलों से घटना की और चिकित्सकों से घायलों के हालात की जानकारी ली। अस्पताल में लखेंद्र सिंह दांदू, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जाकिर खान, राजेश लाटा, अमजद तुगलक, आसिफ खान टीपू, पीथीसर सरपंच जंगशेर खान आदि अस्पताल पहुंचे।


अलर्ट रहे चिकित्सक

 

सड़क हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल के चिकित्सक अलर्ट हो गए। इसमें डिप्टी कंट्रोलर डा. जेपी महायच, चूरू मेडिकल कॉलेज सहायक आचार्य सर्जन डा. जेपी चौधरी, डा. संदीप अग्रवाल, डा. जगदीश भाटी, डा. मुकुल धाभाई, डा. राहुल कस्वां, डा. आनंद प्रकाश शर्मा, डा. अनिल बुडानिया, डा. संदीप गजराज, डा. राजेंद्र कुमावत, डा. दीपक चौधरी, डा. अजीत गढ़वाल ने घायलों का उपचार किया। शाम को तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया।

Home / Churu / Churu Accident LIVE : NH-52 पर इस गलती के कारण हुई 4 जनों की दर्दनाक मौत, लोगों ने यूं बयां किया हादसे का आंखों देखा हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो