scriptबूथ जीत लिया तो भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी भाजपा, भाजपा ने बनाई यह रणनीति | BJP meeting in churu | Patrika News
चुरू

बूथ जीत लिया तो भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी भाजपा, भाजपा ने बनाई यह रणनीति

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता हर बूथ तक अपनी पहुंच बनाएं। क्योंकि बूथ जीत लिया तो आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी।

चुरूJul 13, 2017 / 11:51 am

Rakesh gotam

BJP churu

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता हर बूथ तक अपनी पहुंच बनाएं। क्योंकि बूथ जीत लिया तो आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी।
वे बुधवार को परशुराम अतिथि भवन में हुई भाजपा की जिलास्तरीय बैठक में उपस्थित जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, प्रकोष्ठों व मोर्चों के जिलाध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे।
राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। विशिष्ट अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूृलाल वर्मा ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आमजन को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाएं।
पार्टी के चूरू जिला प्रभारी ओपी महेंद्रा ने बूथ विस्तारक योजना का महत्व बताते इस पर काम करने की जानकारी दी। सुजानगढ़ विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि पदाधिकारी अभी से आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। बैठक को मंचस्थ जिला प्रमुख हरलाल सहारण, तारानगर विधायक जयनारायण पूनिया, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, उप जिला प्रमुख सुरेंद्र स्वामी, चूरू सभापति विजय शर्मा, जिला महामंत्री धर्मवीर पुजारी ने भी संबोधित किया। इससे पहले जिला उपाध्यक्ष भजनलाल शर्मा, कुंदनमल दाधीच, दौलत तंवर, सीताराम लुगरिया, रमेश ओझा, जिला मंत्री सुरेश सारस्वत, सुरेश प्रजापत, नरेंद्र कंवल, प्रदीप अत्री राजगढ़, नरेंद्र काछवाल, प्रवक्ता दिनेश शर्मा व निरंजन सेन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन जिलामंत्री एडवोकेट हेमङ्क्षसह शेखावत ने किया।
भाजपा बनाएगी मतदाता सूची पन्ना प्रमुख
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला ने कहा कि बूथ तक पार्टी की पकड़ मजबूत बनाने के लिए मतदाता सूची पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे। सूची के हर पन्ने का प्रमुख अपने मतदाताओं के वास्तविक मोबाइल नंबर, उसकी राजनीतिक विचारधारा सहित अन्य तमाम जानकारियां जुटाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो