scriptजिले में 131 पॉजिटिव, चूरू ब्लॉक में सबसे अधिक 27 | churu corona news patrika news | Patrika News
चुरू

जिले में 131 पॉजिटिव, चूरू ब्लॉक में सबसे अधिक 27

शुक्रवार तक जिले में एक्टीव केस की संख्या 300 हो गई है।

चुरूJan 15, 2022 / 12:42 pm

manish mishra

जिले में 131 पॉजिटिव, चूरू ब्लॉक में सबसे अधिक 27

जिले में 131 पॉजिटिव, चूरू ब्लॉक में सबसे अधिक 27

चूरू. जिले में कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में सरदारशहर ब्लॉक की एक वर्षीय बालिका सहित 131 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कुल संक्रमितों में 46 महिला व 85 पुरूष शामिल हैं। इसमें 18 वर्ष से कम आयु के 14 जने पॉजीटिव पाए गए है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चूरू ब्लॉक में 27, राजगढ़ में 23, सरदारशहर में 18, सुजानगढ़ में 23, तारानगर में 14, रतनगढ में 22 व अन्य चार रोगी मिले हैं। पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महशमोहनलाल पुकार ने बताया कि जिले में गुरूवार को 1731 लोगों के सैम्पल लिए गए थे। जिनमें 1545 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉ. पुकार ने बताया कि शुक्रवार तक जिले में एक्टीव केस की संख्या 300 हो गई है।
260 के लिए सैम्पल
चूरू ब्लॉक के कोविड प्रभारी डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि शुक्रवार को अलग-अलग टीमों ने 260 सैम्पल लिए। जिनमें रेलवे स्टेशन पर 160, ब्लॉक ऑफि स में 8, आसलखेड़ी में 6, अग्रसेन नगर पीएचसी में 24, गढ़ पीएचसी में 13, आठ नंबर पीएचसी में 16 व डीबीएच में 33 जनों के सैम्पल लिए गए है। डॉ. गौरी ने बताया कि अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए पाबंद किया जा रहा है।
नौ जने कोरोना से पीडि़त
बीदासर. क्षेत्र मे कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उपखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार आई रिपोर्ट में बीदासर के ९ तथा लालगढ के दो व्यक्ति पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। बीदासर सीएचसी में गुरुवार को ६२ सै पल लिए गए थे। मु य ब्लॉक चिकित्सा एव स्वास्थय अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश धानिया ने बताया कि सभी कोरोना रोगियों को होम क्वांरटीन कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो