scriptफसल सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन | Demonstration on crop irrigation water demand | Patrika News
चुरू

फसल सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

चौधरी कुम्भाराम आर्य लिफ्ट नहर के कैलाश माइनर से जुड़े किसानों ने बुधवार को तारानगर स्थित आईजीएनपी के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के आगे धरना-प्रदर्शन कर कैलाश माइनर से सिंचाई का पानी देने की मांग की।

चुरूMar 04, 2021 / 01:07 pm

Madhusudan Sharma

फसल सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

फसल सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

तारानगर . चौधरी कुम्भाराम आर्य लिफ्ट नहर के कैलाश माइनर से जुड़े किसानों ने बुधवार को तारानगर स्थित आईजीएनपी के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के आगे धरना-प्रदर्शन कर कैलाश माइनर से सिंचाई का पानी देने की मांग की। किसानों ने बताया कि किसानों को पिछले करीब डेढ़ माह से सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा। इसके चलते चने व गेहूं की फसल नष्ट हो रही है। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद अधिशाषी अभियंता कृष्ण कुमार सांगवान ने किसानों से वार्ता की, लेकिन कोई हल नही निकला। अधीक्षण अभियंता सुनिल कटारिया ने मौके पर आकर किसानों से वार्ता कर किसानों को 6 मार्च से 3 दिन तक कैलाश माइनर से सिंचाई का पानी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया। प्रकाश शर्मा, मंगल शर्मा, कैलाश राठौड़ आदि किसान प्रदर्शन में शामिल रहे। इस दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और समस्या समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि मांग का समय पर निस्तारण नहीं किया जाएगा तो आंदोलन को आने वाले समय में बड़े स्तर पर किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो