राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज
छापर. ग्राम पंचायत आबसर के सरपंच ने खालियां गांव के दो लोगों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार परिवादी गिरधारी लाल मेघवाल निवासी खालियां हाल सरपंच ग्राम पंचायत आबसर ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार को खालियां में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था तभी आरोपी पिता-पुत्र भंवरलाल मेघवाल व सागरमल मेघवाल ने मौके पर आकर सरकारी कार्य को रोक कर मिस्त्री कमलकिशोर मेघवाल के साथ मारपीट की। इससे उसे चोटें आई व आरोपियों ने रोही में उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच एएसआई भरतसिंह कर रहे हैं।