scriptचूरू के विकास मालू ने खरीदी नेपाल की Saurya Airlines | Kuber Group acquires 100 percent stake in saurya airlines | Patrika News
चुरू

चूरू के विकास मालू ने खरीदी नेपाल की Saurya Airlines

कुबेर ग्रुप ने नेपाल की Saurya Airline का टेकओवर कर लिया है।

चुरूMar 12, 2019 / 09:30 am

santosh

Saurya Airlines
सरदारशहर (चूरू)। कुबेर ग्रुप ने नेपाल की Saurya Airline का टेकओवर कर लिया है। सौर्य एयरलाइंस को मालू परिवार के विकास मालू ने दिल्ली की कंपनी कुबेर के माध्यम से खरीदा है।

नाम बदलकर कुबेर एयरलाइंस होगा
गौरतलब है कि सौर्य एयरलाइन भैरहवा, विराटनगर, नेपानगर, भद्रपुर और धनगढ़ी सेक्टर में 2 बॉम्बार्डियार सीआरजे-200 सीरीज के विमानों का संचालन कर रही थी। अधिग्रहण पूरा होने के बाद इसका नाम बदलकर कुबेर एयरलाइंस कर दिया जाएगा।
वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ रहा था
सूत्रों के अनुसार एयरलाइन फिलहाल केवल एक विमान के साथ काम कर रही थी, क्योंकि दूसरा विमान लंबे समय के लिए धराशायी हो गया था, जिससे एयरलाइन को वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
भारत में कुबेर गुटखा, खैनी, भुजिया का कारोबार
मर्जर के अवसर पर Kuber Group के निदेशक छत्तर सिंह वेद, रितेश पटावरी सहित काठमांडू, नेपाल, दुबई के राजदूत भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कुबेर ग्रुप का भारत में कुबेर गुटखा, खैनी, भुजिया का कारोबार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो