scriptLock Ddown — देश-दुनिया घरों में बंद, किसान के हाथ कटने से रोटी के लाले | Lock Ddown --- The country and the world are closed in houses, the han | Patrika News
चुरू

Lock Ddown — देश-दुनिया घरों में बंद, किसान के हाथ कटने से रोटी के लाले

जहां एक तरफ देश कोविड-19 (Covid-19) की जंग में जूझ रहा है, वहीं एक छोटे से गांव में एक किसान परिवार पेट भरने और जीवन यापन की जद्दोजहद में चिंतित है। कारण परिवार के मुखिया का हाथ कटा गया, तब से किसान परिवार के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। राजस्थआन समेत पूरे भारत देश के राज्य इस समय कोरोना वायरस (CORONA-VIRUS) को हराने के लिए लॉकडाउन हैं। यहां इस परिवार के सामने दो जून की रोटी के लाले पड़े हुए हैं, कोई मदद तक नहीं पहुंची है। लॉक डाउन के चलते सभी सादन भी बंद, अस्पताल तक पहुंचने की मारा-मारी औ

चुरूMar 29, 2020 / 01:05 pm

Vijay

Lock Ddown -- देश-दुनिया घरों में बंद, किसान के हाथ कटने से रोटी के लाले

Lock Ddown — देश-दुनिया घरों में बंद, किसान के हाथ कटने से रोटी के लाले

अब तक किसी ने यहां नहीं पहुंचाई मदद
जसवंतगढ़ (चूरू). जहां एक तरफ देश कोविड-19 (Covid-19) की जंग में जूझ रहा है, वहीं एक छोटे से गांव में एक किसान परिवार पेट भरने और जीवन यापन की जद्दोजहद में चिंतित है। कारण परिवार के मुखिया का हाथ कटा गया, तब से किसान परिवार के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। राजस्थआन समेत पूरे भारत देश के राज्य इस समय कोरोना वायरस (CORONA-VIRUS) को हराने के लिए लॉकडाउन हैं। यहां इस परिवार के सामने दो जून की रोटी के लाले पड़े हुए हैं, कोई मदद तक नहीं पहुंची है। लॉक डाउन के चलते सभी सादन भी बंद, अस्पताल तक पहुंचने की मारा-मारी और फिर परिवार में छोटे बच्चों और अन्य सदस्यों के भूखे पेट की चिंता से हाल बेहाल है, इस किसान का।
समीपवर्ती रोड़ू ग्राम के पास स्थित ढाणियों का बास में झौपड़ी में रह रहे किसान परिवार के मुखिया का एक हाथ कट जाने से परिवार मे जीवन यापन मुश्किल हो गया। टोडाराम मेघवाल के दस संतान है जो कि खेती का कार्य करता है उसका एक हाथ कट जाने के कारण उसके परिवार का भरण पोषण होना भारी पड़ रहा है।टोडाराम मेघवाल के तेरह बीघा खेत है जिसमे उसने तारामीरा की खेती की है वह इसी दौरान रात्रि मे पटाखा छोड़ते समय हाथ झुलस जाने से जयपुर के अस्पताल में एक हाथ काटना पड़ा। दूसरा हाथ गिरने से हड्डी के्रक होने की वजह से कोई कार्य नहीं कर सकता है। वह खेत मे ही झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। टोडाराम बीपीएल परिवार है जिसके छह पुत्र व चार पुत्रियां है। टोडाराम का कहना है कि खेती का कार्य करता हूं व हाथ कट जाने की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से परिवार में राशन की समस्या उत्पन हो गई है। सरपंच रोडू़ जगदीश प्रसाद ने बताया कि इस परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है।

Home / Churu / Lock Ddown — देश-दुनिया घरों में बंद, किसान के हाथ कटने से रोटी के लाले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो