scriptकोटा व हिसार के मध्य 02 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन | Operation of 02 special trains between Kota and Hisar | Patrika News
चुरू

कोटा व हिसार के मध्य 02 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

शेखावाटी के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दो स्पेशल रेवाओं के संचालन से उन्हे अब सफर में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

चुरूOct 24, 2020 / 11:36 am

Madhusudan Sharma

चूरू. शेखावाटी के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दो स्पेशल रेवाओं के संचालन से उन्हे अब सफर में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक रेलवे की ओर से कोटा-हिसार-कोटा (वाया लोहारू सप्ताह में 4 दिन) व कोटा-हिसार-कोटा (वाया चूरू सप्ताह में 3 दिन) स्पेशल रेलसेवा का संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 09807, कोटा-हिसार (वाया लोहारू सप्ताह में 4 दिन) स्पेशल रेलसेवा 26 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को कोटा से 00.05 बजे रवाना होकर 11.50 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09808, हिसार-कोटा (वाया लोहारू सप्ताह में 4 दिन) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को हिसार से 16.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.20 बजे कोटा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लाखेरी, इन्द्रगढ, सवाईमाधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, ईसरदा, बनस्थली निवाई, सांगानेर, दुर्गापुरा, जयपुर, चौमूं सामौद, रींगस, पलसाना, सीकर, नवलगढ, डूंडलोद मुकुन्दगद, झुंझुनू, चिड़ावा, सुरजगढ, लोहारू, सादुलपुर एवं सिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे। गाडी संख्या 09813, कोटा-हिसार (वाया चूरू सप्ताह में 3 दिन) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25अक्टूबर से से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को कोटा से 00.05 बजे रवाना होकर 11.50 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09814, हिसार-कोटा (वाया चूरू सप्ताह में 3 दिन) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.10.20 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को हिसार से 16.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.20 बजे कोटा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लाखेरी, इन्द्रगढ, सवाईमाधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, ईसरदा, बनस्थली निवाई, सांगानेर, दुर्गापुरा, जयपुर, चौमूं सामौद, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मनगढ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ शेखावाटी, चूरू, सादुलपुर एवं सिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

Home / Churu / कोटा व हिसार के मध्य 02 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो