scriptआंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने का विरोध | Opposition to remove Anganwadi worker | Patrika News
चुरू

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने का विरोध

वार्ड 12 के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने का विरोध किया।

चुरूOct 20, 2020 / 08:21 am

Madhusudan Sharma

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने का विरोध

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने का विरोध

सरदारशहर. वार्ड 12 के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने का विरोध किया। उन्होंने लिखा कि बाल विकास अधिकारी ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को गलत आरोप लगाते हुए हटा दिया गया। जो सरासर गलत है। वार्ड के ताराचंद सैनी ने बताया कि वार्ड में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तुलसी सेवदा अपने वार्ड में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रही है। आरोप है कि बाल विकास अधिकारी ने द्वेषता के कारण हटा दिया। जिसके कारण वार्ड के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तुरंत प्रभाव से वापस लगाने व सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। वार्ड के लोगों ने मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया तो आंदोलन के लिए चेताया। इस अवसर पर संजय मीणा, सीताराम चौहान, मोनिका सैनी, तरुण सैनी, मदन सेवदा, बजरंग सेवदा, रामनिवास शर्मा, प्रमोद शर्मा, कमल शर्मा, विक्रम शर्मा आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन की ओर से भी जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर कार्यकर्ता को बहाल करने की मांग की।। बाल विकास अधिकारी के खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विधायक, महिला आयोग, कलक्टर, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था।

Home / Churu / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने का विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो