scriptनाम बदलकर रह रहे थे आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़े स्थायी वारंटी | The accused were living by changing the name, the police got permanent | Patrika News
चुरू

नाम बदलकर रह रहे थे आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़े स्थायी वारंटी

गोवंश अधिनियम में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को दूधवाखारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चुरूAug 02, 2021 / 11:01 am

Madhusudan Sharma

नाम बदलकर रह रहे थे आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़े स्थायी वारंटी

नाम बदलकर रह रहे थे आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़े स्थायी वारंटी

चूरू. गोवंश अधिनियम में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को दूधवाखारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत दूधवाखारा थाना की टीम ने लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी रंगड उर्फ गेलिया बालदिया 43 साल निवासी खारी भवाद पुलिस थाना मथानियां जिला जोधपुर हाल सोहली पुलिस थाना पचेरी जिला झुन्झुनूं, सदींप उर्फ भूराराम बालदिया 28 साल निवासी खारी भवाद पुलिस थाना मथानियां जिला जोधपुर हाल सोहली पुलिस थाना पचेरी जिला झुन्झुनूं व मांगीलाल उर्फ टीलू बालदिया 28 साल निवासी खारी भवाद पुलिस थाना मथानियां जिला जोधपुर हाल सोहली पुलिस थाना पचेरी जिला झुन्झुनूं को खरखौदा, जिला सोनीपत, हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उक्त वारंटी पिछले आठ साल से गोवंश अधिनियम के मामले में फरार चल रहे थे। आरोपी फरारी के दौरान अपने नाम व पते बदल-बदल रहने लगे। जिनका न्यायालय की पत्रावली में निवास स्थान मथानियां अकिंत था। किसी भी वारंटी की फोटो आईडी नही थी। इसके बावजूद टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस टीम में महेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, सोमवीर, सुनील कुमार, विजय सिंह शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो