scriptLOCK-DOWN- पेमेन्ट नहीं आने का रटा-रटाया मिलता है जबाव | There is a response to not paying | Patrika News
चुरू

LOCK-DOWN- पेमेन्ट नहीं आने का रटा-रटाया मिलता है जबाव

सरकार ने भले ही मनरेगा श्रमिकों का भुगतान एक पखवाड़े में करने के नियम बना रखा हो लेकिन सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव जोगलसर के सैकड़ो मनरेगा श्रमिको को तीन पखवाड़े का भुगतान दो महीनों से नहीं मिला है। इस कारण करीब 3-4 दर्जन दलित समाज के गरीब मजदूरों ने मंगलवार शाम को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर लॉक डाउन एडवाईजरी का पालन करके एक-एक मीटर दूरी पर खड़े होकर आक्रोश जताया और तीन दिन में भुगतान दिलाने की मांग की।

चुरूApr 09, 2020 / 05:16 pm

Vijay

पेमेन्ट नहीं आने का रटा-रटाया मिलता है जबाव

पेमेन्ट नहीं आने का रटा-रटाया मिलता है जबाव

अब मनरेगा श्रमिक राशन कहां से लाएं
सुजानगढ़ (चूरू). सरकार ने भले ही मनरेगा श्रमिकों का भुगतान एक पखवाड़े में करने के नियम बना रखा हो लेकिन सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव जोगलसर के सैकड़ो मनरेगा श्रमिको को तीन पखवाड़े का भुगतान दो महीनों से नहीं मिला है। इस कारण करीब 3-4 दर्जन दलित समाज के गरीब मजदूरों ने मंगलवार शाम को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर लॉक डाउन एडवाईजरी का पालन करके एक-एक मीटर दूरी पर खड़े होकर आक्रोश जताया और तीन दिन में भुगतान दिलाने की मांग की। 500 मजदूरों का भुगतान बाकी है। मजदूरो के एकत्रित होने की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि रूपाराम कस्वा सेवा केन्द्र पहुंचे और जल्द भुगतान कराने का भरोसा दिलाया। ज्याणी पत्नी मघाराम नायक ने कस्वा को बताया कि गोगुड़ा पक्की तलाई पर तीन हफ्ते काम किया था, भुगतान न मिलने व लॉक डाउन के दौरान घरों में कैद रहने से घर में खाद्य सामग्री का टोटा हो गया है, दुकानदार भी लम्बा समय होने से उधार नहीं दे रहा है। इसी प्रकार लिछमादेवी मेघवाल ने बताया कि दो हफ्तो की राशि बाकी पड़ी है, बार-बार बैंक पता करने पर वह पेमेन्ट न आने का रटा-रटाया जबाव देता है। परिवारजनों के पास जो राशि थी, खर्च हो गई, अब राशन कैसे लाएं? मांगीदेवी लुहार के 3 हफ्तों की व जड़ाव नायक, सरोज नाई, रतनलाल जाट, रूघाराम जाट, लालूराम नायक सहित सेवा केन्द्र पर जुटे गरीब मजदूरों ने राज्य सरकार को कोसते हुए कहा कि इतना लेट भुगतान पहली बार हुआ है। ग्राम विकास अधिकारी को बार-बार कहने पर भी भुगतान नहीं मिल रहा है। ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि मेरे पास अभी पूरा कार्यभार नहीं है, मनरेगा भुगतान के बारे में मुझे सही पता नहीं है। ेविकास अधिकारी पंचायत समिति बीदासर हरिराम ने बताया कि हमने पंचायत समिति से एफटीओ कर दिया है। जयपुर से भुगतान आने पर श्रमिकों को भुगतान हो जाएगा।

Home / Churu / LOCK-DOWN- पेमेन्ट नहीं आने का रटा-रटाया मिलता है जबाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो