scriptइंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित | English intaraloking kaary ke kaaran rel yaataayaat prabhaavit Rail tr | Patrika News
कोयंबटूर

इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

कोयंबटूरFeb 20, 2020 / 10:20 am

brajesh tiwari

इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

सेलम. फरीदाबाद – मथुरा जंक्शन स्टेशनों के बीच इंटरलॉकिंग कार्य के कारण फरवरी माह में दक्षिण रेलवे का यातायात प्रभावित रहेगा। कई गाडिय़ों को रद्द व कई गाडिय़ों को परिवर्तित समय व मार्ग से गुजरा जाएगा। सेलम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार कुछ गाडिय़ों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है।
यह गाडिय़ां की पूर्णरूप से रद्द
गाड़ी संख्या 126 25 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस 23, 24 और 25 फरवरी को जो तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से रवाना होती है पूरी तरह रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 126 26 नई दिल्ली – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल केरल एक्सप्रेस 26 , 27 और 28 फरवरी, 2020 को नई दिल्ली प्रस्थान करेगी, पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा।
गाडिय़ों के मार्ग में परिवर्तन
गाड़ी संख्या 126 25 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस 28 फरवरी को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से रवाना होगी यह आगरा छावनी से परिवर्तित मार्ग मितावाली, खुर्जा जंक्शन और गाजियाबाद स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 126 26 नई दिल्ली – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, केरल एक्सप्रेस, २९ फरवरी व १ मार्च को नई दिल्ली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद, छिपियाना बुजुर्ग, खुर्जा जंक्शन, मितावली और आगरा छावनी के रास्ते चलेगी।
आरटीएफ-4
महाशिवरात्रि: ट्रेन को अलुवा तक बढ़ाया
सेलम. महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर रेल प्रशासन ने दो गाडिय़ों को अलुवा तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार एक एक्सप्रेस गाड़ी को अलुवा में दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी अनुसार गाड़ी संख्या 56 6 05 कोयम्बटूर पैसेंजर गाड़ी को २१ फरवरी को अलुवा तक चलाया जाएगा।
समय सारणी
यह गाड़ी त्रिशुर से 21.00 बजे (प्रस्थान), ओल्लुर – 21.08 / 21.09 बजे, पुदुक्कड़ 21.18 /21.19 बजे, नैल्लई 21.23/21.24 बजे, इंरिजालाकुड़ा 21.32 / 21.33 बजे, चलाकुडी – 21.39 / 21.40 बजे, दिवाईन नगर – 21.43 / 21.44 बजे, कोराट्टी अंगड़ी – 21.48 / 21.49 बजे, कुरु कुट्टी – 21.53 / 21.54 बज, अंगामलाई – 21.59 / 22.00 बजे, चौवारा,- 22.05 / 22.06 बजे और अलुवा 22.30 बजे पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो