scriptअब तक 12000 करोड़ का नुकसान | Loss of 12000 crores till now | Patrika News
कोयंबटूर

अब तक 12000 करोड़ का नुकसान

पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहे तिरुपुर के हॉजरी उद्योग को कोरोना से बड़ा झटका लगा है। तिरुपुर के एक उद्यमी ने बताया कि अभी तक की स्थिति का आकलन करें तो 12000 करोड़ का नुकसान हो चुका है।

कोयंबटूरApr 01, 2020 / 02:46 pm

brajesh tiwari

अब तक 1200 करोड़ का नुकसान

अब तक 1200 करोड़ का नुकसान

कोयम्बत्तूर. पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहे तिरुपुर के हॉजरी उद्योग को कोरोना से बड़ा झटका लगा है। तिरुपुर के एक उद्यमी ने बताया कि अभी तक की स्थिति का आकलन करें तो 12000 करोड़ का नुकसान हो चुका है। यह सिर्फ शुरुआत है। आगे का अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से सरकार की नीतियों व दूसरे कारणों से तिरुपुर का हॉजरी उद्योग दूसरे देशों के मुकाबले लगातार पिछड़ रहा था। अब कोरोना का झटका लगा है। उद्यमी ने बताया कि हमारे हॉजरी गारमेंट के सबसे बड़े खरीदार अमरीका और यूरोप के देश हैं। वे भी कोरोना से जूझ रहे हैं। अब तक मार्च, अप्रेल व मई तक के आर्डर धड़ाधड़ रद्द हो रहे हैं। इसके अलावा तीन हजार से चार हजार करोड़ का बकाया फंसा हुआ है। जैसे हालात चल रहे हैं लगता नहीं कि फंसी हुई बड़ी रकम का भुगतान जल्द हो सकेगा। काफी वक्त लग सकता है।

Home / Coimbatore / अब तक 12000 करोड़ का नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो