scriptअंगदान करने पर परिवार को सरकारी नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता | organ donor family will get priority in TN govt jobs | Patrika News
कोयंबटूर

अंगदान करने पर परिवार को सरकारी नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता

Tamil Nadu Government Jobs : चार साल से तमिलनाडु अंग दान organ donation में शीर्ष पर

कोयंबटूरAug 18, 2019 / 03:30 pm

Rahul sharma

organ donation

अंगदान करने पर परिवार को सरकारी नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता

कोयम्बत्तूर. राज्य के ( Tamil Nadu ) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री विजय भास्कर ने कहा है कि अंगदान organ donor करने वाले परिवार ही असली हीरो हैं। उनका सम्मान किया जाना चाहिए। राज्य सरकार government jobs अंगदान organ donation करने वालों के परिवारों को सरकारी नौकरी व अन्य योजनाओं में प्राथमिकता देगी। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर योजना को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को कोयम्बत्तूर Coimbatore में विश्व अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि अंगदान के मामले में तमिलनाडु देश में शीर्ष पर है। यह रिकॉर्ड चार साल से तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) के नाम पर है। पिछले तीन सालों में प्रदेश में 1298 दानदाताओं ने अंगदान किया था। उनके अंगदान से 7568 लोगों को नया जीवन मिला। इस तरह अंग प्रत्यारोपण में तमिलनाडु एक मॉडल राज्य रहा है। मंत्री ने चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि आस्टे्रलिया सरकार के सहयोग से राज्य के पास एयर एम्बुलेंस की सुविधा है। इसके जरिए गंभीर रोगियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाता है। एयर एम्बुलेंस व समय पर चिकित्सा मिलने से हृदयाघात के 4301 रोगियों की जान बचाई गई। मंत्री ने बताया कि चेन्नई के स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तो सर्जरी के जरिए एक मरीज के हाथ का सफल प्रत्यारोपण किया जा चुका है। देश में सरकारी अस्पताल में यह अपनी तरह का पहला प्रत्यारोपण है। समारोह में अतिथि के रूप में मौजूद नगर निकाय मंत्री एसपी वेलुमणि ने कहा कि अंग प्रत्यारोपण के मामले में कोयम्बत्तूर में बहुत अच्छा काम हो रहा है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में कोयम्बत्तूर चेन्नई को पीछे छोड़ देगा। चिकित्सा क्षेत्र में तमिलनाडु एक मॉडल राज्य है । कोयम्बत्तूर में विकास कार्य के बारे में बताया कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों ही कोयम्बत्तूर सरकारी अस्पताल को 28 6 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया है। अविनाशी रोड पर जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसका डिजाइन तैयार है। हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जल्द ही करोड़ों का बजट आवंटन किया जाएगा।

Home / Coimbatore / अंगदान करने पर परिवार को सरकारी नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो