scriptकोयम्बत्तूर-पोलाची के बीच नियमित ट्रेन कल से | Regular train between Coimbatore-Pollachi from tomorrow | Patrika News
कोयंबटूर

कोयम्बत्तूर-पोलाची के बीच नियमित ट्रेन कल से

कोयम्बत्तूर और पोलाची के बीच १५ अक्टूबर से नियमित रूप से पैंसेजर ट्रेनों का संचालन शुरु हो जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा कर ट्रेनों को रवाना करेंगे।

कोयंबटूरOct 14, 2019 / 03:07 pm

Dilip

Indian Railway

Indian Railway

कोयम्बत्तूर. कोयम्बत्तूर और पोलाची के बीच १५ अक्टूबर से नियमित रूप से पैंसेजर ट्रेनों का संचालन शुरु हो जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा कर ट्रेनों को रवाना करेंगे। रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नम्बर 56 18 4 पोलाची-कोयम्बत्तूर पैसेंजर पोलाची से सुबह ७.३० बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 8 .45 बजे कोयम्बत्तूर पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन नं 56 18 3 कोयम्बत्तूर-पोलाची पैसेंजर सुबह 5.40 बजे कोयम्बत्तूर से रवाना होकर 7.05 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेंगी। दोनों ट्रेनों का संचालन रविवार के अलावा सप्ताह के छह दिन होगा। इनका ठहराव किनाथुकाडवू और पोदनूर में रहेगा। रेल मंत्री ट्रेन नंबर 56 6 10/56 6 09 को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन नंबर 56 6 10 पलानी-कोयम्बत्तूर पैसेंजर सुबह 10.45 बजे पलानी से रवाना होगी और 14.15 बजे कोयम्बत्तूर पहुंच जाएगी। इसी तरह कोयम्बत्तूर-पलानी पैसेंजर रात 1.45 बजे कोयम्बत्तूर से रवाना होगी और 4.40 बजे पलानी पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेन सप्ताह में सातों दिन चलेंगी। इनका ठहराव पुष्पपुदूर, मदथक्कुलम, उदुमलपेट, गोमंगलम, पोलाची जंक्शन, किनाथुकाडु और पोदनूर रहेगा। उल्लेखनीय है कि कोयम्बत्तूर-पोलाची-कोयम्बत्तूर के बीच अब तक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से हो रहा था। अब इन ट्रेनों को नियमित किया जा रहा है। इस खण्ड को वर्ष २००८ में आमान परिवर्तन के लिए बंद कर दिया था। नौ साल तक चले काम के दौरान मीटर गेज को ब्रॉडगेज लाइन में बदल दिया गया। इसके बाद जुलाई 2017 में लाइन पर फिर से ट्रेन संचालन शुरू किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो