scriptबहुत काम के हैं कंप्यूटर कीबोर्ड के ये शार्टकट्स, ऐसे बनाएंगे आपका काम आसान | Computer Keyboard Shortcuts for fast and easy work | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

बहुत काम के हैं कंप्यूटर कीबोर्ड के ये शार्टकट्स, ऐसे बनाएंगे आपका काम आसान

कंप्यूटर कीबोर्ड के शॉर्टकट्स के जरिए काम फास्ट और आसानी से किया जा सकता है

Jul 10, 2017 / 12:49 pm

Anil Kumar

keyboard shortcuts

keyboard shortcuts

नई दिल्ली। आज के समय लगभग प्रत्येक व्यक्ति कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है। लेकिन ज्यादातर यूजर्स को कंप्यूटर पर काम करने के लिए यूजर्स को माउस की बेहद जरूरत पड़ती है। लेकिन एक बात यह भी कि बिना माउस के भी कंप्यूटर पर काम किया जा सकता है और वो फास्ट तथा आसानी से। आपको कंप्यूटर कोई पुरानी फाइल खोजनी हो या किसी विंडो को मिनीमाइज करना या फिर टाइप किए हुए मैटर में एटिटिंग, ये सभी काम माउस की बजाए कीबोर्ड शॉर्टकट्स से बहुत ही आसानी और फास्ट तरीके से किए जा सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में जो आपके बेहद काम आने वाले हैं।

Windows Key + Arrow
कीबोर्ड पर Windows + Left Arrow को प्रेस करने पर जिस विंडो पर भी आप काम कर रहे हैं वो वो दायीं तरफ ओपन हो जाएगी। इसके अलावा Windows + Right Arrow प्रेस करने पर विंडो बायीं तरफ ओपन होगी। Windows + Up Arrow करने पर विंडो मैक्सिमाइज और Window + Down Arrow करने पर विंडो मिनिमाइज हो जाएगी।

Shift + Arrow
Shift + Arrow बटन प्रेस करने पर आप द्वारा लिखा गया शब्द या वाक्य हाईलाइट हो जाएगा। वहीं, ctrl+b से आप शब्दों को बोल्ड कर सकते है।

Alt + F4
कंप्यूटर पर ओपन किसी विंडो को बंद करने के लिए ALT+F4 प्रेस करें।


यह भी पढ़ें
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लॉन्च किया GST Rate Finder एप, ऐसे करें यूज



Windows Key + L
Windows Key + L से कंप्यूटर को लॉक किया जा सकता है।

Windows Key + M
कंप्यूटर पर ओपन कई विंडोज को बंद करने के लिए Windows Key + M यूज करें।

Shift + Space
एमएस एक्सेल पर काम करते समय कुछ भी खोजने के लिए Shift + Space प्रेस करें इससे पूरी लाइन सलेक्ट हो जाएगी। इसके अलावा लाइन को डिलीट करने के लिए ctrl +DEL प्रेस करें।

ALT + S / CTRL + Enter
जल्दी से किसी को मेल भेजने के लिए ALT + S / CTRL + Enter प्रेस करें।

CTRL + R
किसी भी मेल का तुरंत रिप्लाई करने के लिए CTRL + R प्रेस करें।

CTRL + D
किसी भी टैब को बुकमार्क करने के लिए CTRL + D प्रेस करें।

CTRL + Shift + B / O
आप द्वारा बुकमार्क की गई किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिए CTRL + Shift + B अथवा CTRL + Shift + O प्रेस करें।

Home / Gadgets / Computer / बहुत काम के हैं कंप्यूटर कीबोर्ड के ये शार्टकट्स, ऐसे बनाएंगे आपका काम आसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो