scriptफेसबुक देगा ड्रोन के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट | Facebook to provide Fast Internet via drones | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

फेसबुक देगा ड्रोन के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट

फेसबुक लेजर कम्यूनिकेशन सिस्टम के तहत लेकर आ रही है हाई स्पीड इंटरनेट

Jul 03, 2015 / 12:23 pm

Anil Kumar

Facebook High Speed Internet

Facebook High Speed Internet

न्यूयॉर्क। फेसबुक अब अनोखी तकनीक पर आधारित हाई स्पीड इंटरनेट लेकर आने की तैयारी में हैं। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक की कनेक्टिविटी लैब में लेजर कम्पयूनिकेशन सिस्टम विकसित किया जा रहा है। इस सिस्टम के तहत हाई स्पीड मे इंटरनेट डाटा आकाश के जरिए यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।



यह भी पढ़ें
3जी, 4जी नहीं तो भी अब फास्ट चलेगा इंटरनेट




ड्रोन और सेटेलाइट के जरिए आएगा इंटरनेट
फेसबुक ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उसके लेजर कम्यूनिकेशन सिस्टम पर आधारित इंटरनेट को यूजर्स तक ड्रोन और सेटेलाइट्स के जरिए पहुंचाया जाएगा। भारत में इस तरह का इंटरनेट देने के लिए फेसबुक भारत सरकार से भी बात करने में लगी हुई है। भारत में वह पायलट प्राजेक्ट के तहत अपना इंटरनेट लेकर आएगी।



यह भी पढ़ें
अब ड्रोन पकड़ेंगे बीमारी फैलाने वाले मच्छर



हो चुकी है शुरूआत
गौरलब है कि फेसबुक भारत में टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर अपना इंटरनेट डॉट ओआरजी प्रोग्राम शुरू कर चुकी है। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत समेत विकासशील देशों में बिना किसी मोबाइल इंटरनेट चार्ज के कुछ वेबसाइट्स ए क्सेस की जा सकती है।

Home / Gadgets / Computer / फेसबुक देगा ड्रोन के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो