नई दिल्लीPublished: May 29, 2019 02:53:39 pm
Vishal Upadhayay
नई दिल्ली: आज कल हर कोई ऐसा लैपटॉप ( laptop ) खरीदना चाहता है जो काफी सुक्षित और लेटेस्ट हो। इसके अलावा यूजर्स अपने डिवाइस को वायरस से बचाने के लिए कई तरह के एंटीवायरस का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन क्या आपको कोई ऐसा लैपटॉप खरीने को कहा जाए जो साल 2008 का मॉडल हो और जिसमें दुनिया के सारे खतरनाक malware इकठ्ठा हों तो ? शायद ही इस लैपटॉप को कोई खरीदना चाहेंगा और किसी दूसरे को भी ना खरीदने की सलाह देगा। लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि Samsung कंपनी के साल 2008 मॉडल के लैपटॉप को एक व्यक्ति ने 1.3 अरब डॉलर करीब ( 9 करोड़ रुपये ) में खरीदा है।