scriptरैना के ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ के बाद जडेजा ने खुद को बताया ‘राजपूत ब्वॉय’, यूजर्स बोले-आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी… | After Raina main bhi brahmin- Jadeja Trolled over Rajput forever tweet | Patrika News
क्रिकेट

रैना के ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ के बाद जडेजा ने खुद को बताया ‘राजपूत ब्वॉय’, यूजर्स बोले-आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी…

जडेजा का यह ट्वीट लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने जडेजा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स उन्हें जातिवाद को बढ़ावा न देने की नसीहत दे रहे हैं।

Jul 23, 2021 / 12:54 pm

Mahendra Yadav

ravindra_jadeja_and_suresh_raina.png
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ के बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं और टीम इंडिया के एक और प्लेयर ने इसी तरह का एक ट्वीट किया। दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इसी तरह का ट्वीट किया है। इसके बाद यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। रवीन्द्र जडेजा इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। इंग्लैंड से ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राजपूत बॉय फोरएवर’ यानी हमेशा के लिए राजपूत, जय हिंद! हालांकि जडेजा का यह ट्वीट लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने जडेजा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स उन्हें जातिवाद को बढ़ावा न देने की नसीहत दे रहे हैं।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
जडेजा के इस ट्वीट पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’सर आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। आप से हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी। आपका रंग, रूप और धर्म मायने नहीं रखता। हम आपको हमेशा से प्यार करते रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि देश जातिवाद के चक्कर में बर्बाद हो रहा है। जडेजा से ऐसी पोस्ट की उम्मीद नहीं थी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,’ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के बाद भी वो जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। शर्मनाक!’ एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि आदमी जन्म से महान नहीं बन जाता, आप जो बने हैं, उस पर गर्व करें न कि उन लेबल पर जो आप पर एक तरह से थोपे गए हैं।’
यह भी पढ़ें— सुरेश रैना के ‘ब्राह्मण’ वाले बयान पर हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल

https://twitter.com/kumarso43321390/status/1418269884279005184?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/priyanshu__63/status/1418271975298895877?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/varunpandian/status/1418279678318583809?ref_src=twsrc%5Etfw
रैना को भी किया गया था ट्रोल
क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही एक मैच के दौरान कहा था कि ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’। इस बयान के बाद रैना यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया और उन्हें माफी मांगने के लिए भी कहा। रैना ने यह बयान तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन के शुरुआती मैच में दिया था। लोगों ने रैना को इस तरह का बयान देने पर काफी खरी—खोटी सुनाई। हालांकि कुछ लोग उनको सपोर्ट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ ट्रेंड करने लगा।
यह भी पढ़ें— रवींद्र जडेजा ने शेयर की सेल्फी, फैंस को हुआ शक तो किए ऐसे कमेंट्स

रैना के सपोर्ट में उतरे लोग
जहां सुरेश रैना को इस बयान पर कुछ लोगों ने ट्रोल किया तो कुछ लोग इस मामले में उनके सपोर्ट में भी आ गए। यूजर्स का कहना है कि सुरेश रैना ने खुद को ब्राह्मण बोलकर कुछ गलत नहीं किया है। इस बात से किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए। कई यूजर्स ने लिखा कि सुरेश रैना ने कुछ भी गलत नहीं किया है तो उनको माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। कई लोगों ने रैना के समर्थन में पोस्ट किए।

Home / Sports / Cricket News / रैना के ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ के बाद जडेजा ने खुद को बताया ‘राजपूत ब्वॉय’, यूजर्स बोले-आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो