क्रिकेट

पाक बल्लेबाज बाबर आजम ने विराट कोहली को भी छोड़ दिया पीछे

Babar Azam ने 69वीं वनडे पारी में पूरे किए 3000 रन।
सा. अ. के हाशिम अमला (57 पारी) के नाम सबसे तेज रिकॉर्ड।

Jun 26, 2019 / 11:31 pm

Manoj Sharma Sports

बर्मिंघम। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan cricket team ) के बल्लेबाज बाबर आजम ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

बाबर आजम ( Babar Azam ) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए विश्व कप के अहम मुकाबले में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। उन्होंने वनडे करियर की 68वीं पारी में इस मुकाम को छुआ।

हर प्लेटफॉर्म पर हिट है INDIA vs PAKISTAN मुकाबला, आंकड़े देख खुद हो जाएंगे हैरान

हैरानी की बात ये है कि वर्तमान में विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) भी उनके रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं। बाबर आजम के बाद तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का नाम है। उन्होंने 69वीं वनडे पारी में इस मुकाम को हासिल किया था।

सरफराज अहमद ने फैंस से कहा, हमारी आलोचना करें लेकिन अपशब्द न कहें

वनडे में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के भरोसेमंद बल्ललेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज है। अमला ने अपने वनडे करियर में महज 57वीं पारी में ही तीन हजार रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया था।

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज:

Home / Sports / Cricket News / पाक बल्लेबाज बाबर आजम ने विराट कोहली को भी छोड़ दिया पीछे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.