scriptक्रिकेट विश्व कप 2019: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य | Bangladesh target of 245 runs given to New Zealand | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट विश्व कप 2019: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य

पचास ओवर भी पूरे नहीं खेल पाया बांग्लादेश
शाकिब अल हसन ने बनाए सर्वाधिक 64 रन
पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को हरा चुका है बांग्लादेश

नई दिल्लीJun 06, 2019 / 10:49 am

Manoj Sharma Sports

Shakib Al Hasan

लंदन। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में बुधवार को खेले जा रहे दिन के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

द ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश की टीम पचास ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और महज 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ही ढेर हो गई।

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके लगाए।

शाकिब के अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन ने 29, मोहम्मद मिथुन ने 26, सौम्य सरकार ने 25, तमीम इकबाल ने 24 और महामदुल्लाह ने 20 रनों का योगदान दिया।

कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी ने चार विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट के खाते में दो विकेट आए। इसके अलावा लॉकी फर्ग्युसन, कोलिन डी ग्रांडहोम और मिशेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली।

वर्ल्ड कप में बुधवार को पहला मैच साउथ अफ्रीका और भारत के बीच साउथैंपटन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 227 रन बनाए।

Home / Sports / Cricket News / क्रिकेट विश्व कप 2019: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो