क्रिकेट

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान, क्या वरदान साबित होगा

टीम इंडिया ( Team India ) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी टीम का पलड़ा भारी था।

Aug 09, 2021 / 09:06 pm

भूप सिंह

 

नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) का मानना है कि पहले टेस्ट के बाद भारत का पलड़ा भारी है। कार्तिक के मुताबिक हालांकि ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट बेशक ड्रॉ रहा पर मेजबान टीम को भारतीय टीम के समक्ष काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हाल ही उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,‘खेल के अंतिम दिन भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के मुकाबले भारत को काफी कुछ सीखने को मिला। पूरे टेस्ट के दौरान मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।’

यह खबर भी पढ़ें:—IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की फॉर्म के बारे में पूछा सवाल तो हैरान हुए केएल राहुल, बोले-पता नहीं सर…

भारतीय बल्लेबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
कार्तिक ने आगे कहा, ‘जिस तरह खेल के पहले दिन के पहले ही ओवर में बुमराह ने रोरी बर्न्स को आउट किया वो शानदार था। भारतीय गेंदबाजों ने अपना इरादा वहीं साफ कर दिया था। बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया।’ मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘मैच को जीतने के बहुत करीब थे हम। हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनो हीं अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।’ इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने मैच के बाद कहा कि हम यहां से लॉर्ड्स जा रहें हैं, जिस तरह से टीम ने पहली पारी में खेली अगर दूसरी पारी में भी खेलती तो और अच्छा रहता। टीम अत्मविश्वास से भरी हुई है।’

यह भी पढ़ें—IND vs ENG: बारिश ने बिगाड़ा खेल, ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट मैच

मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को बांटने पड़े आधे-आधे अंक
गौरतलब है कि मैच में आखिरी और 5वें दिन एक गेंद खेलेे बिना ही बारिश के चलते पूरा धूल गया था। इसके चलते दोनों टीमों को आधे—आधे अंक बांटने पड़े। भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने थे जबकि उसके नौ विकेट शेष थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की अंक प्रणाली के तहत दोनों टीमों को चार-चार अंक मिले। खराब मौसम के कारण पहले टेस्ट में संभावित 450 ओवरों में से 250 से कुछ अधिक ओवर ही फेंके जा सके।

Home / Sports / Cricket News / भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान, क्या वरदान साबित होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.