नई दिल्लीPublished: May 28, 2023 07:37:18 am
SOURABH GUPTA
आईपीएल के 16वें सीजन में जिन 2 टीमों के बीच मुकाबले के साथ सीजन का आगाज हुआ था, उन्हीं के बीच अब फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच यह मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Gujarat titans vs Chennai Super kings ipl 2023 Final: करीब दो महीने तक 10 टीमों के बीच हुए जोरदार मुकाबलों के बाद अब आइपीएल-2023 अपने आखिरी मुकाम तक पहुंच गया है। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खिताबी टक्कर होगी। बड़ा सवाल यह है कि क्या गुजरात खिताब बचाने में सफल हो पाएगा या फिर चेन्नई की फिर बादशाहत कायम होगी।