scriptIPL 2023 Qualifier: गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीम की प्लेइंग 11 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2023 Qualifier: गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीम की प्लेइंग 11

IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला है ऐसे में जो भी टीम इस मुक़ाबले को जीतेगी वह सीधा फ़ाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा।

नई दिल्लीMay 23, 2023 / 07:09 pm

Siddharth Rai

gujrat_1.png

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings ipl 2023 qualifier: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस (GT) और चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस गेंदबाजी पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

यह आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला है ऐसे में जो भी टीम इस मुक़ाबले को जीतेगी वह सीधा फ़ाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा। हारने वाली टीम एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले साल आईपीएल में डेब्यू करने वाली गुजरात और चेन्नई के बीच कुल तीन मुक़ाबले खेले गए हैं। इस दौरान तीनों बार गुजरात ने चेन्नई को धूल चटाई है। लेकिन चेपॉक चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ है और यहां उनका रिकॉर्ड बहुत मजबूत है। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दसुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

Home / Sports / Cricket News / IPL 2023 Qualifier: गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीम की प्लेइंग 11

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो