प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या ने का कहा है कि 'रिस्पांसिबिलिटी लेना पसंद है पहले भी था अब भी है और अब थोड़ा ज्यादा है। मैंने हमेशा यही माना है कि जब मैंने जिम्मेदारी लिए तो मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं जब कप्तान नहीं था तब भी डिसीजन लेता था और क्रिकेट एक ऐसा खेल है कि इसमें आपको एक मुश्किल समय में डिसीजन लेने होते हैं और समय और जिम्मेदारी के साथ आपको सही समय पर सही डिसीजन लेने की कला आ जाती है। जो मैंने कप्तानी करते वक्त सीखा वही सब मैं गेम के दौरान साथी खिलाड़ियों को बताना चाहूंगा कि एक कठिन समय में कैसे सही डिसीजन लिया जाए ताकि मैं उन्हें कॉन्फिडेंस दे पाऊं।
बता दें कि आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। वह पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, इसके अलावा इस सीरीज में उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है। दो मैचों की T20 सीरीज का कल से आगाज होने जा रहा है जबकि दूसरा मुकाबला 28 जून को डबलिन में ही खेला जाएगा।💬💬 I have performed well when I have taken up responsibility: #TeamIndia Captain @hardikpandya7 👍#IREvIND pic.twitter.com/qOTX4P1myW
— BCCI (@BCCI) June 25, 2022
यह भी पढ़ें - India vs Leicestershire: भरे स्टेडियम में फैंस से भिड़े Virat Kohli, वीडियो हुआ वायरल
India t20 squad against Ireland 2022: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान) ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
यह भी पढ़ें - कार्तिक, ईशान या सैमसन Ireland के खिलाफ किसे करनी चाहिए विकेटकीपिंग, दिग्गज ने किया खुलासा