क्रिकेट

ICC Rankings: टेस्ट में शाहीन अफरीदी ने बुमराह को पछाड़ा, वनडे में अय्यर, धवन ने लगाई छलांग; रोहित शर्मा टॉप पांच से बाहर

वनडे में रोहित और विराट ही टॉप 10 में शामिल भारतीय खिलाड़ी हैं। क्विंटन डिकॉक ने दोनों को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। अब विराट 774 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें और रोहित 770 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर हैं। बाबर आजम 892 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। अब विराट 774 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें और रोहित 770 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर हैं। बाबर आजम 892 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।

Jul 27, 2022 / 04:02 pm

Siddharth Rai

ICC ODI and Test Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वनडे और टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी हैं। वेस्टइंडीज टूर में भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा अब टॉप पांच से बाहर हो चुके हैं। वहीं विराट पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

वनडे में रोहित और विराट ही टॉप 10 में शामिल भारतीय खिलाड़ी हैं। क्विंटन डिकॉक ने दोनों को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। लीड्स में श्रृंखला के अंतिम मैच के दौरान डी कॉक ने नाबाद 92 रन बनाए। अब विराट 774 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें और रोहित 770 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर हैं। बाबर आजम 892 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले धवन एक स्थान के फायदे के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि लगातार अर्धशतक लगाने वाले अय्यर 20 पायदान की बढ़त के साथ संयुक्त 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टॉप 100 में हैं।

यह भी पढ़ें

वेस्टइडीज़ दौरे से भी बाहर हुए केएल राहुल, हेल्थ को लेकर मेडिकल टीम ने कही ये बात

वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शाई होप दूसरे मैच में 115 रनों की शानदार पारी के बाद तीन पायदान की छलांग के साथ 12वें स्थान पर हैं, जबकि तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ दोनों मैचों में दो-दो विकेट लेकर दो पायदान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर आ गए हैं।

वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग की बात की जाये तो जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वह पहले स्थान पर काबिज ट्रेंट बोल्ट से 15 रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं। बोल्ट के पास 704 और बुमराह के पास 689 रेटिंग प्वाइंट हैं। वनडे की ऑलराउंडर रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो 10वें स्थान पर आ गए हैं। ओमान के जीसान मकसूद और पाकिस्तान के इमाद वसीम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में 160 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने थे और जिससे उन्हें 16वें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली। श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या दो टेस्ट के बाद 21 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेटों के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिससे 481 रेटिंग अंकों के साथ 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें

लाइव शो में अफरीदी पर भड़के शहजाद, बोले – खेलने नहीं देते, रन कहा बनाऊ घर में?

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पहले टेस्ट में 119 और 55 के स्कोर ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग तक पहुंचाया। बाबर वर्तमान में वनडे और टी20 दोनों में शीर्ष स्थान पर हैं और तीनों सूचियों में शीर्ष 10 में एकमात्र बल्लेबाज है। भारत के ऋषभ पंत पांचवें और रोहित शर्मा नौवें स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं।

टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। अफरीदी पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हसन अली और यासिर शाह एक-एक स्थान के फायदे से 13वें और 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले और अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल एक मात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वो 732 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर हैं। गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार आठवें स्थान पर बरकरार हैं। उनके पास 658 प्वाइंट हैं, जबकि पहले स्थान पर काबिज जोश हेजलवुड के पास 792 प्वाइंट हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Rankings: टेस्ट में शाहीन अफरीदी ने बुमराह को पछाड़ा, वनडे में अय्यर, धवन ने लगाई छलांग; रोहित शर्मा टॉप पांच से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.