scriptआईसीसी टी20 महिला रैंकिंग: शेफाली नंबर 1 पर बरकरार, टॉप 10 में तीन भारतीय | ICC T20 Ranking- Shafali Verma consolidates top spot | Patrika News
क्रिकेट

आईसीसी टी20 महिला रैंकिंग: शेफाली नंबर 1 पर बरकरार, टॉप 10 में तीन भारतीय

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं। शेफाली और बेथ मूनी के बीच 32 अंकों का फैसला है। शेफाली के 776 रेटिंग अंक हैं और बेथ मूनी के 744 अंक हैं।

Jun 02, 2021 / 05:12 pm

Mahendra Yadav

shafali verma

shafali verma

आईसीसी ने टी20 महिला रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा टॉप पर बरकरार हैं। वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं। शेफाली और बेथ मूनी के बीच 32 अंकों का फैसला है। शेफाली के 776 रेटिंग अंक हैं और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के 744 अंक हैं। इसके अलावा स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्रॉयस टी20 महिला रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रही हैं। कैथरीन ऐसा करने वाली स्काटलैंड की पहली महिला क्रिकेटर हैं। वहीं भारत की टी20 टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। टॉप 10 में भारतीय टीम की एक और बल्लेबाज कस नाम शामिल है। जेमिमा रोड्रिग्स इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों में टॉप 10 में दो भारतीय
आईसीसी टी20 महिला रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी कैथरीन आयरलैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 श्रृंखला में अपनी टीम की शीर्ष स्कोरर रही हैं। हालांकि स्कॉटलैंड की टीम यह सीरीज हार गई। वहीं बात करें गेंदबाजों की तो गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में में दो भारतीय गेंदबाज हैं। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा छठे नंबर पर हैं। इसके अलावा बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव सातवें स्थान पर हैं। दीप्ति के 705 जबकि राधा के 702 रेटिंग अंक हैं। गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन नंबर 1 पर हैं।
यह भी पढ़ें— भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी शैफाली ने खेल में सुधार के लिए लिया पुरुषों के कैंप में हिस्सा

indian_women_cricket_team.png
इंग्लैंड दौरे पर जाएगी महिला टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। इंग्लैंड में महिला टीम को 1 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। रैंकिंग में टॉप पर बरकार शेफाली वर्मा को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। ऐसे में इस दौरे पर सभी की निगाहें इस विस्फोटक बल्लेबाज पर रहने वाली हैं। हाल ही शेफाली ने बताया था कि उन्होंने अपने बैकफुट खेल में सुधार करने के लिए पुरुषों के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था और रणजी प्लेयर्स के साथ प्रैक्टिस की थी।
यह भी पढ़ें— पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट को इयोग मोर्गन में नजर नहीं आते कप्तानी वाले गुण

टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम-
मिताली राज, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमीमाह रुड्रिगेज, शेफाली वर्ना, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव
टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम-
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमीमाह रुड्रिगेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर

Home / Sports / Cricket News / आईसीसी टी20 महिला रैंकिंग: शेफाली नंबर 1 पर बरकरार, टॉप 10 में तीन भारतीय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो