
Rohit Sharma Before IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 19वां मुकाबला रविवार को न्यूयॉर्क में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें तैयारी में जुट गई हैं। शनिवार को नासाउ में भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की और उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक फोटो शेयर की, जिसमें रोहित शर्मा गुस्से में नजर आ रहे हैं और पंत उन्हें शांत कराते दिख रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने जहां शानदार अर्धशतक जड़ा था तो स्टार विकेटकीपर ने नाबाद 26 गेंदों में 36 रन की पारी खेली थी। भारत ने उस मैच को आसानी से जीत लिया था और 2 अंक भी हासिल किए थे। अब भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टकराने के लिए तैयार है। इस मैच से पहले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा गुस्से में नजर आए।
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में प्रैक्टिस के दौरान की कुछ फोटो शेयर की। एक फोटो में वह रोहित शर्मा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो में कुलदीप यादव और रविंद्र जड़ेजा भी दिख रहे हैं। रोहित शर्मा को इस फोटो में गुस्से में देखा जा सकता है और ऋषभ पंत उनके कंधे पर हाथ रखे हुए हैं। इस फोटो के कैप्शन में पंत ने लिखा है, 'इजी भइया इजी (शांत भइया शांत)'। ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा किसी खिलाड़ी पर गुस्सा हैं और पंत उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।
Published on:
08 Jun 2024 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
