क्रिकेट

2 भारतीय खिलाड़ी जिनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मैच की प्लेइंग इलेवन से कटेगा पत्ता!

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में आठ विकेट से हराया। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन इस मैच में रहा था। जीत के बावजूद दूसरे टी-20 की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

नई दिल्लीSep 29, 2022 / 06:55 pm

Joshi Pankaj

IND VS SA

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन इस मैच में रहा। बल्लेबाजी में केएल राहुल और सूर्य़कुमार यादव ने अपना दम दिखाया। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिले थे। जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे थे। अब वो इस सीरीज से बाहर हो गए है। कहा जा रहा है कि मोहम्मद सिराज को उनकी जगह टीम में शामिल कि जाएगा। दूसरा टी-20 मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरे टी-20 में भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव नजर आ सकता है। रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट कुछ बड़े फैसले दूसरे टी-20 के लिए ले सकता है। इन दो खिलाड़ियों का दूसरे टी-20 से पत्ता कट सकता है।

1) दीपक चाहर

पहले टी-20 में चाहर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 2 विकेट लिए और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की शुरूआत में ही कमर तोड़ दी। दूसरे टी20 में उनका खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। जसप्रीत बुमराह अब बाहर हो गए है। ऐसे में चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्हें टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनका टीम में चयन हो जाएगा। चाहर को दूसरे टी-20 में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह उमेश यादव को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश यादव ने एक मैच में 2 विकेट लिए थे और अच्छी गेंदबाजी की थी।

यह भी पढ़ें

INDL vs AUSL, RSWS 2022, Semifinal 1: भारत ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

https://twitter.com/hashtag/INDvSA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


2) ऋषभ पंत


पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में बिल्कुल भी नहीं बैठ रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उन्हें खिलाया गया था। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। टीम मैनेजमेंट ने ये साफ कर दिया है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को ही रखेंगे। कार्तिक ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन भी किया है। इस लिहाज से देखा जाए तो दूसरे टी-20 में मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या मौजूद नहीं है और मिडिल ऑर्डर कमजोर लग रहा है। अय्यर ने पिछले कुछ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें

बुमराह के बाहर होने से T20 World Cup में होंगे 3 नुकसान, अब वर्ल्ड चैंपियन कैसे बनेगा भारत?

Home / Sports / Cricket News / 2 भारतीय खिलाड़ी जिनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मैच की प्लेइंग इलेवन से कटेगा पत्ता!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.